पुलिस ने की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कर्मी पप्पू यादव हत्याकांड का मास्टरमाइंड सलाउद्दीन का ही हाथ विनोद अग्रवाल हत्याकांड में है। इस मामले में पुलिस ने सलाउद्दीन के एक सहयोगी रमजान से भी पूछताछ की। इसमें पुलिस के हाथ कई जानकारियां लगी हैं। अब पुलिस इन इन्फॉर्मेशन्स के आधार पर अगला स्टेप ले रही है।

पुलिस को है शूटर्स की तलाश
इन्फॉर्मेशन के मुताबिक पुलिस को विनोद अग्रवाल हत्याकांड में सलाउद्दीन के खिलाफ सबूत हाथ लग गए हैं। अब पुलिस को शूटर्स की तलाश है और पुलिस जोर-शोर से इसमें लग गई है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में साकची इंस्पेक्टर को लगाया गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस किसी तरह की कोई जानकारी देने से बच रही है।

21 June को हुई थी विनोद अग्रवाल की हत्या
21 जून को गोलमुरी के बिजनेसमैन विनोद अग्रवाल की चाकूओं से गोद कर वो गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के
बाद पुलिस ने दर्जनों हिस्ट्रीशिटर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की और इस दौरान ट्रांसपोर्ट कर्मी पप्पू यादव का हत्यारा सलाउद्दीन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिस तरीके से गोली मारने से पहले पप्पू यादव को अस्तुरा यानी साइलेंट वीपेन से धमकाया गया था, उसी तरह के साइलेंट वीपेन का यूज विनोद अग्रवाल की हत्या में भी किया गया है।

Report by : goutam.ojha@inext.co.in