JAMSHEDPUR: जमशेदपुर की स्वयंसेवी संस्था 'समाधान' शहर एवं शहर के आसपास इलाके के जरूरतमंद क्भ् जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराएगी। इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में विवाह के लिए आवेदन देने वाले जोड़ों व उनके परिजनों के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्था के संरक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि सोन मंडप में पहुंचे वैवाहिक जोड़ों और उनके परिजनों को सामूहिक विवाह से संबंधित नियम और शर्तो से अवगत कराया गया। इस दौरान कुछ जोड़ों का पंजीयन भी कराया गया और उनके वैवाहिक परिधान की मापी करवाई गई। दिनेश कुमार ने बताया कि वैवाहिक समारोह को संपन्न कराने के लिए समाधान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग पिछले चार माह से कड़ी मेहनत कर रही है। उनकी अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने पूरे जिले में जन संपर्क अभियान चलाकर तय नियमों के तहत जोड़े का चयन किया। विवाह का पूरा खर्च समाधान संस्था वहन कर रही है। समाधान ने अन्य संस्थाओं से भी सहयोग की अपील की है। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, पूनम विग, कुलजीत सदाना, हरजीत भाटिया, किरण शा, रुचिता छाबरा, मधु प्रसाद, अनिल सिन्हा, अंजलि सिंह, तनवीर, सरस्वती साहू, सोनिया साहू, रत्‍‌ना साहू, ललिता साहू, सीमा जायसवाल, अनिता विभार, सतीश शर्मा, मधुस्मिता बेहरा, अंकित आनंद आदि मौजूद थे।