-बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा प्रोग्राम
-एआईएसएफए के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने दी जानकारी
JAMSHEDPUR: राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाली 7वीं संताली एंड रिजनल फिल्म फेस्टिवल सह झारखंड सिने एवार्ड की शुरुआत तीन अप्रैल से होगी। प्रोग्राम का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में होगा। इसका समापन 9 अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान होगा। यह जानकारी एआईएसएफए के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि इस बार फिल्म फेस्टिवल में चार क्षेत्रिय भाषा की सर्वाधिक क्भ् फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें संताली भाषा की 9 फिल्में, हो भाषा की फ् फिल्में, नागपुरी भाषा की ख् फिल्में और राड बांगला भाषा की क् फिल्म शामिल होगी।
जदूमनी बेसरा को मिलेगा सम्मान
रमेश हांसदा ने कहा कि इस बार लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड पश्चिम बंगाल के ऑल इंडिया संताली लेखक संघ के संस्थापक जदूमनी बेसरा को एआईएसएफए की ओर से दिया जाएगा। साथ ही सन् क्887 की बिहार की प्रथम महिला रेडियो सिंगर बबीता सोरेन व आडि़शा के प्रथम नाटककार जदू टुडू को एआईएसएफए स्पेशल एवार्ड से नवाजा जायेगा। मौके पर सुरेंद्र टुडू, दशरथ हांसदा, धानू मुर्मू, मंजूला मार्डी, विकास हेम्ब्रम, दिनेश हांसदा, सुनाराम सोरेन, गौरी टुडू, शांति सोरेन समेत अन्य मौजूद थे।