-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने भोया स्कूल में किया नव नामांकित बच्चों का अभिनंदन

< -खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने भोया स्कूल में किया नव नामांकित बच्चों का अभिनंदन

CHAIBASA: CHAIBASA: पश्चिम सिंहभूम जिले के स्कूलों में सबसे ज्यादा च्च्चे छठी कक्षा में आने के बाद स्कूल छोड़ देते हैं। आखिर इसके पीछे क्या वजह है कि क्ख् साल की उम्र में च्च्चे पढ़ाई छोड़ रहे हैं। हमें इसके पीछे के कारणों को न सिर्फ जानना होगा बल्कि उसका समाधान भी करना होगा। ये बातें कहीं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने। वे पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के मध्य विद्यालय भोया में स्कूल चलें अभियान के तहत नवनामांकित च्च्चों के अभिनंदन समारोह में बतौर चीफ गेस्ट बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल रजिस्टर में अपने हाथों से च्च्चों के नाम भरे। फिर बारी-बारी से उन च्च्चों को कॉपी-किताब व पैंसिल प्रदान किया।

समाज को आगे आने की अपील

इस अवसर पर उन्होंने स्कूल चलें अभियान की सफलता के लिए सारे समाज को आगे आने की अपील की। सरयू राय ने कहा कि स्कूल चलें अभियान साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए ही शुरू किया गया है। हमारी कोशिश रहनी चाहिए की च्च्चा एक बार स्कूल आने के बाद क्0वीं कक्षा तक जरूर पढ़े। इसके बाद मोदी सरकार उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए सभी जिलों में कौशल विकास केन्द्र खोलने जा रही है। तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद रोजगार के अवसर प्राप्त होने लगेंगे। मंत्री सरयू राय ने शौचालयों पर बात करते हुए कहा कि दिसंबर तक सभी स्कूलों में शौचालय बनाने का लक्ष्य है। इससे पूर्व मंत्री के सुबह क्0.फ्0 बजे विद्यालय पहुंचने पर कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी., आरडीडीई रजनीकांत वर्मा, डीएसई बीना कुमारी, झारखंड शिक्षा परियोजना से अनूप माइकल केरकेटा, अनूप जायसवाल, जॉन मैथ्यू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, खूंटपानी बीडीओ जितराय मुर्मू समेत अन्य लोग प्रेजेंट थे।