छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर व सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने टीम भावना के साथ अलग-अलग विषयों से संबंधित लगभग 200 मॉडल सजाए थे। प्रथम चक्र में 11वीं व 12वीं के छात्रो ने निरीक्षण कर उनमें से उत्कृष्ट 150 मॉडलों का चयन किया। अंतिम चक्र में निर्णायक मंडल द्वारा निर्धारित पैमाने पर जांच परख कर सर्वोत्कृष्ट मॉडलों को पुरस्कृत किया गया।

बने थे दो लाइव काउंटर

प्रदर्शनी में दो लाइव साइंस काउंटर बने थे जहां कुछ सामान से विद्यार्थी उपकरण का तुरंत निर्माण कर रहे थे। यहां मास्टर शेफ का स्टाल भी लगाया गया है। प्रदर्शनी में भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, गणित सहित करीब-करीब सभी विषयों से जुड़े मॉडल लगाए गए थे। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अखिलेश कुमार दूबे, सचिव डा। डीपी शुक्ला, प्राचार्या आशू तिवारी आदि उपस्थित थे।

आरएमडी को हरा नन वर्कर्स चैंपियन

टाटा स्टील खेल विभाग के तत्वावधान में स्थानीय जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए इक्जीक्यूटिव टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नन वर्कस ने आरएमडी को तीन सेटों में पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अंत में बतौर मुख्य अतिथि टाटा फुटबॉल अकादमी के प्रशासक मुकुल विनायक चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस चैंपियनशिप में कुल छह यूनिटों ने शिरकत की थी.इस अवसर पर बागीचा सिंह, सतनाम सिंह, उज्ज्वल चटर्जी, संजय सिंह, संदीप साह, केबी शुक्ला, अपूर्व दासगुप्ता आदि उपस्थित थे।