-महिला कॉलेज में बेटी बचाओ जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार

-वक्ताओं ने कहा लोगों को जागरूक होने की है जरूरत

CHAIBASA : महिला कॉलेज में बेटी बचाओ जागरूकता अभियान को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निर्मल चंद्र दास ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में ¨लग अनुपात काफी बेहतर है, लेकिन लोग डाक्टरों के पास भ्रूण जांच कराने जाते हैं। उन्होंने कहा कि ¨लग जांच करना और कराना कानूनन अपराध है। इसमें जांच कराने वाले और जांच करने वाले डॉक्टर को सजा हो सकती है। इसके लिए हमारे समाज को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें बेटे-बेटियों में अंतर नहीं रखना चाहिए। बेटा और बेटी एक समान हैं। फिर हम क्यों भ्रूण की जांच कराने डाक्टरों के पास जाएं।

दी गइर् है सूचना

उन्होंने कहा कि सभी जांच केंदों व सार्वजनिक स्थानों में बैनर, पोस्टर के सहारे भ्रूण जांच नहीं कराने की सूचना दी गई है। हमारे समाज को जागरूक होना होगा, तभी इस प्रकार के गलत कार्य को रोका जा सकता है। महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। शैलबाला दास ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप है। बेटियों की रक्षा करना युवा वर्ग का कर्तव्य है। सेमिनार में डॉ। सरिता लकड़ा, डॉ। चन्द्रवती बोयपाई, डॉ। प्रतिमा सिंह, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सलोमी टोपनो, दलजीत कौर, तन्वी मल्लिक, पानी सोरेन, प्रियंका, पुतुल महतो, कंचन शुक्ला, सुभागी समेत टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।