JAMSHEDPUR: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने रविवार को सात कंटेनमेंट जोन बनाए, जबकि शनिवार को छह जोन बनाए गए थे। इसे मिलाकर जिले में कुल 106 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। इसमें फिलहाल 76 सक्रिय (एक्टिव) कंटेनमेंट जोन हो गए हैं, जबकि 30 को हटा लिया गया है। रविवार को जहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए, उसमें एग्रिको स्थित वर्कर्स फ्लैट के पीछे एल-5 क्वार्टर एरिया, ट्यूब बारीडीह स्थित एम। टाइप, सुपरवाइजर फ्लैट बाराद्वारी, मानगो स्थित जवाहरनगर रोड-12, मानगो स्थित चेपा पुल के पास स्काईटच अपार्टमेंट, भूषण कालोनी बारीडीह में काली मंदिर के पास और भुइयांडीह में निर्मल नगर स्थित बी-ब्लॉक शामिल हैं।

जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा

आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड तीन स्थित कंटेंटमेंट जोन सतवाहिनी, जमालपुर के जरूरतमंद परिवारों के बीच मेयर विनोद श्रीवास्तव की ओर से राशन वितरण किया गया। इस दौरान उक्त बस्ती के 51 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया। सभी परिवारों को पांच-पांच किलो चावल व आटा, दो किलो आलू, दो किलो प्याज एक-एक किलो दाल व नमक, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल तथा साबुन दिया गया। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी भगवान सिंह, अर¨वद सिंह, पंकज सिंह, अशोक सिंह अनिल प्रसाद, मानिक चंद्र दास, राघवेंद्र सिंह, अनुज सिंह आदि भी मौजूद थे। खाद्य सामग्री मिलने से उन परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी विदित है कि कंटेंटमेंट जोन बनने के बाद करीब 10 दिनों से लोग अपने अपने घरों में बंद थे और किसी प्रकार अपना जीविकोपार्जन करने पर मजबूर थे। अभी तक किसी भी परिवार को सरकार या प्रशासन की ओर से कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई थी।

डेंटल पेशेंट्स की भी हो रही कोरोना जांच

खासमहल स्थित सदर अस्पताल में अधिकांश मरीजों का कोरोना जांच कराया जा रहा है। खासकर गर्भवती व दंत रोग से संबंधित मरीजों का नमूना लेकर जांच के लिए साकची स्थित टीबी अस्पताल भेजा जा रहा है। यहां ट्रूनेट मशीन से जांच हो रही है। रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का इलाज शुरु किया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जांच हो जाने के बाद इलाज में आसानी होती है। कोरोना का डर लगभग खत्म हो जाता है और चिकित्सकों को भी संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है। जिन मरीजों का ऑपरेशन होना होता है उनको प्राथमिकता मानकर पहले किया जाता है। उसके बाद बाकी मरीजों की जांच होती है।