जमशेदपुर (ब्यूरो): विगत दिनों तूरी स्थित टाटा स्टील एडवेंचर कैंप में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण सात ताइक्वांडो खिलाड़ी शेखर घोषाल, अभिजीत मंडल, अशोक महतो, सहदेव सरदार, रवि मिश्रा, अभिषेक दास एवं राजा बारीक को आज सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने गोलमुरी स्थित राजेंद्र भवन में सभी को ब्लैक बेल्ट पहना कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर क्रॉस लिमिटेड कंपनी के जीएम रमाकांत गिरी उपस्थित थे।

उत्साहवद्र्धन किया

इस मौके पर दक्षिण कोरिया स्थित ताइक्वांडो वल्र्ड हेड क्वार्टर से आए प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र खिलाडिय़ों को प्रदान किया गया। इसके साथ ही जेएमएम जिला संगठन सचिव अभिजीत सरकार, समाजसेवी संजय कुमार, ताइक्वांडो एवं खेल शिक्षक श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल दयाल सिंह मेहरा, ताइक्वांडो एवं खेल शिक्षक दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर उत्तर प्रदेश के विक्रम बारीक ने बुके एवं उपहार प्रदान कर खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया। इस अवसर पर आयुष पांडे, समृद्धि मिश्रा, मौसमी गोराई, मनप्रीत सिंह और सुमन कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।

बागबेड़ा में चला स्वच्छता अभियान

सामाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वावधान में बागबेड़ा कॉलोनी स्थित कुंवर सिंह मैदान में श्रमदान कर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर मैदान की सफाई की गई। इसके पूर्व कुंवर सिंह मैदान में बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर राकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, वार्ड सदस्य कुमोद रंजन सिंह, सीमा पांडे, उमेश पांडे, रीमा कुमारी, पंसस प्रतिनिधि नागेश्वर प्रसाद, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य वंदना गुप्ता, समाजसेवी कुमुद शर्मा, मनीषा शर्मा, बबली कौर, सोनम, सी एस पी सिंह, लखींद्र शर्मा, पवन ओझा, धनंजय शर्मा, भोला झा, जी राजा राव, गौतम कुमार, श्रीकांत, श्यामू राव, रमेश सिंह, संजय सिंह, गुड्डू तिवारी, विशाल सिंह, संदीप कुमार, हर्ष सिंह, निक्कू कुमार, नीलेश शर्मा, राकेश सिंह, शेखर, रूपेश सहित अन्य उपस्थित थे।