जमशेदपुर (ब्यूरो): ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर कोल्हान प्रमंडल में चर्चा में आए सरायकेला एसपी डॉ बिमल कुमार ने बुधवार को आदित्यपुर थाने में महिला सुरक्षा को लेकर स्पेशल फोर्स का गठन किया। एसपी ने महिला एसआई के नेतृत्व में इस स्पेशल फोर्स को तैयार किया है। कुल 8 महिला एएसआई और सिपाहियों की इस टीम को आदित्यपुर, आरआईटी, गम्हरिया और कांड्रा थाना क्षेत्र में गश्त लगाने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया है। विशेष रूप से महिला सुरक्षा पर काम करने वाली इस टीम का नाम महिला शक्ति पेट्रोलिंग रखा गया है।

महिला सुरक्षा पर ध्यान

बुधवार को महिला शक्ति पेट्रोलिंग पार्टी को आदित्यपुर थाने से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ। बिमल ने पत्रकारों को बताया कि इस फोर्स का गठन महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को शहरी क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई है और ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मी इसी तरह अपने थाना क्षेत्रों में कार्यरत रहेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक मोबाइल नंबर-9798302490 भी विशेष रूप से जारी करते हुए बुधवार को से ही इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

फोन आते ही एक्शन शुरू

इस नंबर पर महिलाओं के फोन आते ही टीम पीडि़त महिला तक पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने की शुरुआत करेगी। इसके लिए महिलाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम को सक्षम बनाया गया है। बुधवार को आदित्यपुर थाने से 4 स्कूटी पर सवार 8 महिला पुलिसकर्मियों को एसपी विमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर आदित्यपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राजेश सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।