-साकची मार्केट से लेकर बिष्टुपुर मार्केट तक में खुलेआम उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

-कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बंद कराया गया था संजय मार्केट

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जिले में एक तरफ लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं शहर के बाजारों में जिला प्रशासन के लगातार दौरों के बावजूद स्थिति में सुधार होता नहीं नजर आ रहा है। चाहे साकची बाजार हो या फिर बिष्टुपुर बाजार दुकानदार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। जैसे उन्हें कोरोना संक्रमण की कोई चिंता ही न हो। साकची स्थित संजय मार्केट में कोरोना संक्रमण के नियमों के उल्लंघन के कारण तीन दिनों तक बंद रखने के बाद गुरुवार से जिला प्रशासन ने संजय मार्केट को फिर से खोलने की अनुमति दे दी। मगर जिस मार्केट को बंद करवाने जिला प्रशासन की टीम पहुंची दुकानदारों द्वारा कहा गया-साहब हम पर सितम मत ढाइए, हम सभी नियमों को फॉलो करेंगे, जिस सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को नहीं मानने और बिना मास्क पहने दुकानदारी करने के कारण संजय मार्केट, बिष्टुपुर कमानी सेंटर तथा साकची टैंक रोड के दुाकनों को बंद किया गया था। उसको लेकर जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चेक किया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। कहीं कोई सुधार नहीं है। अब भी ज्यादातर दुकानदार मास्क नहीं पहन रहे हैं। साथ ही दुकानों के बाहर भी सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन तीन दिनों के बंद के बाद भी दुकानदार सबक लेने के बजाय जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के चेन को रोकने के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

वर्जन

अगर जिला प्रशासन की जारी गाइडलाइन को मार्केट के दुकानदारों द्वारा फॉलो नहीं किया जा रहा है तो उन पर कारवाई की जाएगी।

सूरज कुमार, डीसी, जमशेदपुर