जमशेदपुर (ब्यूरो): मास्टर सोबरन मांडी जिला पुस्तकालय की पहली वार्षिक सभा का मंगलवार को आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि महिला विश्वविद्यालय की इग्नू समन्वयक एवं बीएड संकाय की अध्यापिका डॉ। त्रिपुरा झा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी मोहन लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुस्तकालय के मंगलवार कोीवन सदस्यों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदिवासी हाई स्कूल, सीताराम डेरा, गुरुनानक उच्च विद्यालय, मानगो, सकामी मेमोरियल पब्लिक स्कूल मानगो, पीपुल्स अकादमी की छात्राओं ने नागपुरी एवं संथाली नृत्य की प्रस्तुति दी। नगर की प्रसिद्ध कवयित्री संध्या सिन्हा सूफी ने कविता पाठ किया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता पुस्तकालय के संरक्षक सूरज प्रसाद, संचालन शशिभूषण और धन्यवाद ज्ञापन सूर्य प्रकाश सिंह ने किया। आयोजन में पुस्तकाध्यक्ष कौशिक, आशा झा और सुरेश चंद्र झा आदि मौजूद रहे।

21 नवजात कन्याओं की माताएं सम्मानित

मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने सामाजिक कार्यों का निर्वाह करते हुए बेटी बचाओ अभियान के तहत एमजीएम अस्पताल में 21 नवजात कन्याओं की माताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें फलों से भरी टोकरी और बच्चों के लिए नये वस्त्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल के नेतृत्व में हुआ। मौके पर सचिव कविता अग्रवाल, कन्या भ्रूण संरक्षण की संयोजक शालिनी केडिया, कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, बिंदिया नरेड़ी, उषा चौधरी एवं सुनीता केडिया आदि उपस्थित थीं।