जमशेदपुर (ब्यूरो) : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नेशनल सर्विस स्किम विंग की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन पोखारी में किया गया$ इस नुक्कड़ नाटक में मुख्य रूप से साफ़-सफ़ाई एवं महिलाओं के मासिक धर्म पर बात की गई$ इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने अभिनय से लोगों को स्वछ और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया$ छात्रों ने अपने अभिनय के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि महिलाओं को मासिक धर्म के वक्त किस प्रकार की पीड़ा होती है$

पैड के उपयोग पर जोर

वहीं छात्रों ने मासिक धर्म में महिलाओं को कपड़े की जगह पैड के इस्तेमाल करने का संदेश दिया$ नाटक के जरिए छात्रों ने फ़ल एवं सब्जियों के महत्व को बताया तथा निरोग जीवन जीने के कई उपाय भी बताए.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोखारी के मुखिया शशि उपस्थित रहे$ नुक्कड़ नाटक के दौरान बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें वातावरण एवं गांव के आस-पास साफ़-सफाई का महत्व बताया गया$

लगा ब्लड डोनेशन कैंप

इस कार्यक्रम के पश्चात एनएसएस की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों के साथ छात्रों ने भी रक्तदान किया$ इस रक्तदान शिविर में पूरे 100 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया$ इस कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर आरके भगत, डीन एकेडेमिक्स डी शोम, रजिस्टार नागेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।