JAMSHEDPUR: छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय समर फियेस्टा कैंप का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह की शुरुआत विद्यालय कार्यकारिण्ी समिति के सदस्य और मुख्य निर्णायक विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की कला शिक्षिका डी। तुलसी एवं शिक्षक अजय कुमार ने की। स्टूडेंट्स ने गीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उत्कृष्ट कला कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य निर्णायक डी तुलसी एवं अजय कुमार बच्चों द्वारा प्रस्तुत श्रेष्ठ कलात्मक एवं सृजनात्मक क्रिया कलापों को देख भाव विभोर हो उठे। कहीं रंग बिरंगे चित्रकारी मोहनी रुप लिए नजर आ रही थी तो कहीं बच्चों की मानसिक कार्य क्षमता उनकी प्रतिभा प्रदर्शित कर रही थी। मौके पर विजयी स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये रहे विनर्स

पेपर बैग-प्रियंका मुर्मु, खिलौना बनाना-शीला मुर्मु, टी-शर्ट एवं ग्लास पेंटिग-अनुराग झा कुनाल कुमार अनिकेत बारला, डोर मैट-मयंक रंजन, काष्ठ कलाकारी-साहिल सोरेन, अविनाश कुमार, अभिनव हर्ष, राज, विवेक कुमार, वाल पेंटिग-ग्रुप नंबर 16, हैंडकरचीफ मेंकिग-रश्मि कुमारी, बुकमार्क मेंकिग-आर्यन कुमार, सॉफ्ट बोर्ड-अंकन सरकार, पृथ्वी राय, अमन कुमार, आइसक्रीम स्टीक पेंटिंग-अनन्या सिंह, ओल्ड टी शर्ट बैग-आयुष कुमार राय, पेपर क्वीलिंग वर्क-कृति कुमारी, ईयर वड प्रिंटिंग वर्क-रिषभ कुमार सिंह, ओरीगॉमी वर्क-आयुषी, बोतल सच्जा-स्नेहा कुमारी, मैजिक और न्यूज पेपर-इशा, पेंसिल वर्क-सिद्धार्थ, थर्माकॉल वर्क-गरीमा राज।