-नये आइडिया को प्रोत्साहित करने के लिए हो रहा आयोजन

JAMSHEDPUR: एक्सएलआरआइ में क्फ् दिसंबर को मैनेजमेंट आइडिया समिट 'टेड-एक्स' का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्र के ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ व्यख्यान देंगे। इस वर्ष 'ऊंची उड़ान : आसमान छूते अभिनव विचार' विषय पर इस समिट को केंद्रित किया गया है। सभी विशेषज्ञ इस विषय को केंद्र में रख कर सतत बदलाव की साक्षी बने रहे वर्तमान युग की विविधता व नवीनता पर अपना व्यख्यान देंगे। एक्सएलआरआइ में टेड-एक्स का आयोजन नये-नये आइडिया के आदान-प्रदान के लिए किया जाता है। इसमें मार्केटिंग-मैनेजमेंट के फंडे व आइडिया के व्यापक असर व इनके गुणसूत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की जाती है।

आठ वक्ता आमंत्रित

इस बार टेड-एक्स में आठ वक्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जो अपनी-अपनी विशिष्टता के आधार पर 'आइडिया' की विविधता व व्यापकता के बारे में जानकारी देंगे। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट रहे आनंद पिल्लई समेत बॉलीवुड फिल्म टू स्टेट्स व किल-दिल सरीखी फिल्मों में संगीत का जादू बिखेरने वाली बांसुरी वादक रसिका शेखर, बनयान नेशन के सीईओ सह कोलंबिया बिजनेस स्कूल के डबल एमबीए मनी वजिपेयाजुला, सामाजिक कार्यकर्ता हरिश अय्यर, भारत की पहली स्काइ डाइवर अर्चना सरदाना, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल राव, नॉलस्कैप के सीईओ राजीव जयरमन, उपन्यासकार सह आर्थिक पत्रकार मेघना पंत व्याख्यान देंगी। समिट के माध्यम से संस्थान में नये आइडिया को सतह पर लाने के लिए भावी प्रबंधकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। चूंकि आज का मैनेजमेंट बाजार एक आइडिया भर से क्लिक कर जाता है, इसलिए प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए इस आयोजन में आने वाले आइडिया व केस स्टडी के बेहद अहम माना जा रहा है।