जमशेदपुर (ब्यूरो): लोगों ने हाथों में सरयू राय और जेएनएसी के विरोध वाली तख्तियां थामकर पार्क परिसर में झाड़ू लगाया और स्वच्छता अभियान चलाया। दिनेश कुमार ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक की मंशा महज वाहवाही बटोरने की होती है।

इनकी रही मौजूदगी

सफाई अभियान में मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, धीरज पासवान, अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, नरेंद्र कुमार ओझा, रंजीत गुप्ता, उत्तम चौधरी, शैलेश गुप्ता, विजय गौड़, श्रीनिवास राव श्रीनू, कामेश्वर साहू, राकेश कुमार, मुकेश चौधरी, आर के शुक्ला कल्लू, राज किशोर सिंह, पप्पू कलवार, वीरेंद्र दास सोनू, रेमन कुमार, सीएच लक्ष्मण राव, राकेश राव, मोहम्मद नौशाद, रंजीत कुमार सिंह, ऋषभ सिंह, विमला साहू, अजय कुमार साहू, मदन साहू, सतीश कुमार, किशोर कुमार राजा, सुरेंद्र कुमार, विकास सिंह, आदर्श कुमार क्षत्रिय, योगेश देवांगन मौजूद रहे।

अब स्वामी विवेकानंद पार्क

मथुरा बगान पार्क अब स्वामी विवेकानंद पार्क के नाम से जानी जायेगी। स्थानीय लोगों ने बैठक कर पार्क का नया नामकरण किया। नाम के पीछे तर्क है कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। बैठक के बाद पार्क में स्वामी विवेकानंद पार्क की नई पोस्टर भी चस्पा कर दी गई। वहीं नये नामकरण को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति और जिला प्रशासन को भी पत्राचार कर अवगत कराया जायेगा। बैठक में टुइलाडूंगरी और मथुरा बागान निवासी सुरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, विकास सिंह, सिनू राव, जितेंद्र साहू, राम कल्लू शुक्ला, रामाशंकर सिंह, मनीष सिंह, राजकिशोर, पप्पू कलवार, आदर्श सिंह, कृष्णा, गोलू, रोहित, प्रेम, बबली देवी, महारानी देवी, सोनी देवी, सुमित्रा देवी, 'योति देवी, मुनिया देवी, शकुंतला देवी, फेकनी देवी, मथुरा बागान की महिला सदस्य मौजूद रहीं।