JAMSHEDPUR: गो¨वदपुर राम मंदिर के पास हाउ¨सग क्वार्टर में रहने वाले टाटा मोटर्स के स्थायी कर्मचारी रविकांत सिंह का बुधवार को करंट लगने से मौत हो गयी। रविकांत टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री के पेंट शॉप इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में काम करते थे। परिजनों ने बताया कि रविकांत सिंह अपने घर पर टाइल्स लगवा रहे थे। सुबह करीब दस बजे के बीच घर के इनवर्टर को हटाकर उस एरिया में भी टाइल्स लगवाने के लिए उन्होंने इनवर्टर के तार को हटा रहे थे। इसी बीच उनका हाथ की उंगली सॉकेट के पास करंट की चपेट में आ गयी। फिर करंट के साथ उनसे बिजली की तार भी चिपक गया। पास में ही काम कर रहा एक मजदूर भी उनको निकालने के लिए जैसे ही उनको हाथ लगाया, वैसे ही वह भी बिजली की चपेट में आ गया। इस बीच एक मिस्त्री ने लकड़ी के पट्टा से रविकांत और उक्त मजदूर को मारा, जिसके बाद वह बिजली की चपेट से निकल पाया।

रास्ते में तोड़ा दम

रविकांत को जब तक उनके परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचते, तब तक रास्ते में भी उनकी मौत हो गई थी। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मजदूर अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर इसके बाद परिजनों से सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर दाह संस्कार कर दिया। रविकांत की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविकांत की पत्नी के अलावा एक बेटा 12 साल और एक बेटी 13 साल की है। पांच साल पहले भी वे दुर्घटना की चपेट में आ गये थे। उनका एक छोटा भाई शिवाकांत सिंह है, जिसका बिरसानगर में एक बाइक का शोरूम है।