जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील ने बुधवार को झारखंड के नोवामुंडी और वेस्ट बोकारो में दो नए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) का उद्घाटन किया। इन अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्देश्य क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं में क्रांति लाना है, जिससे लगभग 200 बेड की क्षमता बढ़ेगी। उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया। इस अवसर पर चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील, डी.बी। सुंदरा रामम, वाइस प्रेसिडेंट, रॉ मेटेरियल्स, टाटा स्टील अक्षय खुल्लर, वाइस प्रेसिडेंट, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स, टाटा स्टील सहित कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण और यूनियन के सदस्य मौजूद थे।

स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी

टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा, नोवामुंडी और वेस्ट बोकारो में दो नए अत्याधुनिक टाटा मेन हॉस्पिटल के जुडऩे से हमारे कर्मचारियों, उनके परिवारों और समुदाय के लिए इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में और बढ़ोतरी होगी। हम समुदायों को सशक्त बनाने और सस्टेनेबल सामाजिक और पर्यावरणीय पहलों के माध्यम से जीवन को समृद्ध बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं। इन अस्पतालों का निर्माण टाटा स्टील नेस्ट-इन के प्रीफैब्रिकेटेड सॉल्यूशंस का उपयोग करके किया गया है, जिससे सेफ्टी और सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करते हुए निर्माण की गति को दोगुना करने में मदद की है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

आईसीयू, एक हाई डिपेंडेंसी यूनिट, आइसोलेशन रूम, डेकेयर बेड और जेनरल वार्ड से सुसज्जित हैं, जो सभी उम्र और चिकित्सा आवश्यकताओं वाले रोगियों के लिए व्यापक देखभाल सुनिश्चित करते हैं। अस्पताल पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, ऑप्थलमोलॉजी, इंटरनल मेडिसिन, इमरजेंसी केयर, जेनरल सर्जरी, ईएनटी, सीटी स्कैन, एमआरआई स्कैन, आर्थोपेडिक्स, पेडियाट्रिक्स, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी, डायलिसिस और ब्लड बैंक सहित कई तरह की सेवाओं की पेशकश करेगा।