जमशेदपुर (ब्यूरो): तेलंगाना के अंबेडकर इंडोर स्टेडियम में 3 और 4 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप 2024 में टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में देश भर से करीब 1000 और नेपाल से 20 कराटेकार शामिल हुए। प्रतियोगिता का आयोजन गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना के रिंशी सुरभि वेणुगोपाल और ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन द्वारा आयोजित किया गया था।

जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज

इस चैंपियनशिप में टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 4 कराटेकारों ने बेहतर प्रदर्शन कर पदक हासिल किया। इनमें 21 से 24 वर्ष महिला वर्ग में कर्णिशा दास ने काता में गोल्ड, 11 से 12 वर्ष बालिका वर्ग कुमते और काता में यशस्वी यादव ने गोल्ड, 17 से 18 गर्ल्स श्रेणी में सोनी चांपिया ने कुमते में गोल्ड और काता में कांस्य और 15 से 16 वर्ष गर्ल्स श्रेणी में प्रसिद्धि गुप्ता ने कुमते में गोल्ड और काता में रजत पदक हासिल किया। टीम को ओवरऑल बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी मिली।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शिहान संदीप कुमार, सेंसेई नीरज कुमार, सेंसेई प्रियब्रत दत्ता, सेंसेई अरविंद ओरानो, सेंसेई सूरज गोंड आदि मौजूद रहे। गुरुवार कोोयन के लिए राष्ट्रीय मुख्य कोच क्योशी एल नागेश्वर राव ने एशियन गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान बीआर मित्रा और कराटे फेडरेशन नेपाल के सचिव के प्रति आभार जताया।

दो सौ फलदार पौधों का किया वितरण

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से सात फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में पांच मोतियाबिंद रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया गया। गुरुवार को सभी को चश्मा एवं दवा देकर विदा किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आयोजित जांच शिविर में 35 लोगों का आंखों की जांच हुई। इनमें से 10 का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इनका ऑपरेशन 15 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा.इस दौरान लोगों के बीच 200 पौधों का वितरण भी किया गया।