-टाटा स्टील की ओर से इलिमिनेशन ऑफ मैन-मशीन इंटरफेस पर दो दिनों की प्रदर्शनी ऑर्गेनाइज की गई

-इसमें 150 कैजेचस डिसचले किये गये, जिनमें 17 को मिला प्राइज

jamshedpur@inext.co.in JAMSHEDPUR: इंडस्ट्रीयल एचवॉयरमेंट के लिए मैन और मशीन के बीच इंटरफेस होना बहुत जरूरी है। यह ऑर्गेनाइजेशन में गुड प्रैचिटस होने की बात बताता है। इसे चयान में रचाते हुए टाटा स्टील के स्टील मचयूफैचचरिंग डिवीजन की ओर से इलिमिनेशन ऑफ मैन-मशीन इंटरफेस ख्0क्ब् विषय पर दो दिनों की प्रदर्शनी ऑर्गेनाइज की गई।

दो दिन चला प्रोग्राम

पांच और छह फरवरी को ऑर्गेनाइज हुए इस प्रदर्शनी को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन और टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह ने चवाइंटली इनॉगरेट किया। इस प्रदर्शनी में टाटा स्टील इंडिया ऑपरेशन के सचाी डिपार्टमेंट ने हिस्सा लिया और टोटल क्भ्0 कैजेचस डिसचले किये गये। इसमें से क्म् कैजेन पिछले विचाीय वर्ष में आयोजित एचसपोजिशन की सीचा के अनुरूप चो। इस दौरान टाटा स्टील के एमडी ने सलाह दी कि इस प्रकार के कैजेन को क्रियाचिवत किया जाना चाहिए। समापन समारोह के दौरान क्7 कैजेन को पुरस्कृत चाी किया गया।