जमशेदपुर (ब्यूरो): आम सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने की। इस दौरान महामंत्री आर के सिंह ने गत वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और यूनियन सदस्यों ने इसे पारित कराया। इसके साथ महामंत्री ने यूनियन के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यूनियन लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में बाहर भेजे जाने वाले खर्च की लिमिट चार लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है, टाटा मोटर्स अस्पताल में न्यूरो सर्जन, आईसीयू को बेहतर एवं बेड बढ़ाने का काम, डायलिसिस के लिए भी बेड बढ़ाने के साथ ही कई तरह के मेडिकल सुविधाओं की बढ़ोतरी अस्पताल में की गई है। बताया कि कैंटीन के क्षेत्र में लगातार बेहतर नाश्ता और भोजन का प्रबंध के लिए यूनियन की कैंटीन कमेटी कार्य कर रही है। लीव बैंक बेहतर कार्य कर रही है और इसका अनुसरण दूसरी कंपनियों में भी किया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षा के लिए ऋण की व्यवस्था की गई है। अप्रेंटिशशिप पुन: आरंभ कराने का प्रयास जारी है। प्रगति स्कीम के तहत 40 लोग डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे हैं और आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। टी-शर्ट एवं नया लिबर्टी सेफ्टी शू लोगों को वितरित किया गया।

कीर्तिमान बनाया है

उन्होंने बताया कि विगत दिनों आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 1794 यूनिट रक्तदान कर एक कीर्तिमान बनाया है। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा सेवा निधि और बीमा के माध्यम से हम मजदूरों के साथ किसी अप्रिय घटना की स्थिति में उनके परिवार को पूर्ण रूप से सुरक्षित कर पाए हैं। सभा में दिवंगत मजदूरों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट मौन रखा गया। आम सभा मे कुल 4119 लोग उपस्थित हुए। सभा का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन एच एस सैनी ने किया।

जेसीआई की महिलाओं ने बुजुर्ग को कराया भोजन

सामाजिक संस्था जेसीआई जमशेदपुर पहचान की महिलाओं द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को अपने हाथों से बनाया हुआ भोजन कराया। कार्यक्रम में जेसीआई अध्यक्ष संगीता काबरा, सचिव चांदनी अग्रवाल, पूजा मोदी, बीना देबूका, नीमा मोदी, मंजु बांकरेवाल आदि का सहयोग रहा।

जुगसलाई बलदेव बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कपड़ा वितरित

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा अपने सामाजिक दायित्व और आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत जुगसलाई बलदेव बस्ती स्थित एक स्कूल में बस्ती के जरूरतमंद 295 ब'चे, महिलाएं और पुरुषों के बीच वस्त्र वितरित किया गया। इसके साथ ही ब'चों के बीच चॉकलेट, बिस्किट का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, नीलम देबूका, गायत्री रजनी बंसल, विद्या नरेडी का विशेष सहयोग रहा।