-आमबगान, सीटू तालाब , हुडको, जेम्को घाटों की साफ-सफाई पूरी

JAMSHEDPUR: टेल्को क्षेत्र के छठ घाट शनिवार को शाम तक सजधज कर तैयार हो गए हैं। यहां के आम बगान छठ घाट का विस्तारीकरण किया गया है। पुराने घाट से सटे ब्0 फीट का एक नया घाट बनाया गया है। टाटा मोटर्स प्रबंधन व स्थानीय लोगों के प्रयास से छठ घाट का विस्तारीकरण हुआ है। उधर हुडको में भी कंपनी प्रबंधन ने घाट की साफ-सफाई से लेकर वहां के रख-रखाव को बेहतर कर दिया है। सीटू तालाब छठ घाट की सफाई एक बार फिर शनिवार को कराई गई। तार कंपनी प्रबंधन के सहयोग से घाट के रख-रखाव को बेहतर किया गया है तो आने-जाने वाले राह को भी समतलीकरण किया गया है। उधर जेम्को बस स्टैंड स्थित घाट को भी छठ व्रतियों के लिए बेहतर बनाया गया है। लक्ष्मीनगर-मकदमपुर छठ घाट में स्थानीय लोगों द्वारा श्रमदान कर वहां की गंदगी व कुड़े-कचरे को हटाया गया है। छठ व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसे लेकर आने-जाने वाले राह को सुगम बनाया गया है।