JAMSHEDPUR: सोमवार को मौसम के तीखे तेवर ने पसीने छुड़ा दिए। पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही कड़ी धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। दोपहर बाद भी गर्मी और उमस से शहरवासी परेशान रहे। हालांकि मौसम विभाग ने दोपहर बाद आंधी-पानी की संभावना जतायी थी, लेकिन शहर में इसका असर नहीं पड़ा। हवा में आ‌र्द्रता भी 82 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने नाममात्र की बारिश होने का रिकार्ड दर्ज किया है। तेज गर्मी की वजह से सड़कों व बाजारों में लोग टोपी व छाते के साए में नजर आ रहे थे। कोल्ड ड्रिंक्स, जूस व शर्बत की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों का तांता लगा रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में कभी भी तेज हवाओं और बादलों की गरज के साथ सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

संभल कर निकलें

चिकित्सकों की ओर से लगातार लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह तेज धूप में संभल कर निकलें। साथ ही बीमार होने पर तत्काल चिकित्सक की मदद लें। लगातार पानी का सेवन करें, जिससे डिहाइड्रेशन नहीं होगा और सेहत पर फर्क नहीं पड़ेगा।