जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा के अचीवर्स कप सीजन 1 की शनिवार को शुरुआत हुई। गोलमुरी स्थित केबल ग्राउंड में मैच का आयोजन हो रहा है। पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए। दिन का पहला मैच एक्सिस बैंक और मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स के बीच हुआ। इस मैच में अचीवर्स शाखा ने जीत हासिल की। इसी तरह मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी और जेवाईसीए की टीम के बीच हुए दूसरे मैच में स्टील सिटी शाखा विजेता हुई। तीसरा मैच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सिंहभूम चैंबर आफ कॉमर्स के बीच हुआ, जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जीत दर्ज की। इसी तरह चौथा मैच यंग इंडियंस और सीए स्टूडेंट के बीच हुआ, जिसमें यंग इंडियंस विजेता बनी। दिन का पांचवा मैच मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा और सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बीच हुआ, जिसमें सिंहभूम चैंबर विजेता बना वहीं छठा और अंतिम मैच जेवाईसीए और सीए स्टूडेंट के बीच खेला गया, जिसमें सीए स्टूडेंट्स की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
आज दो लीग मैच भी होंगे
रविवार को 2 लीग मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि इनकम टैक्स के प्रधान आयुक्त शिशिर धमीजा उपस्थित रहेंगे। सुबह पहला मैच सुबह 8 बजे से मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी और यंग इंडियंस के बीच होगा तथा दूसरा मैच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और एक्सिस बैंक के बीच होगा। इसके बाद दो सेमीफाइनल होंगे। फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। मैच का आयोजन शाखा के अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ। आयोजन में शाखा के सुगम सरायवाला, आनंद अग्रवाल, अंशुल रिंगसिया, आकाश अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, विजय सोनी, आदित्य जाजोडिया, पीयूष जैन आदि का योगदान रहा।