जमशेदपुर (ब्यूरो): सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सत्र 2023-25 का चुनावी बिगुल बज चुका है। टीम मूनका एवं केडिया ने रविवार को चैंबर भवन पहुंच नामांकन पत्र लिया। टीम मूनका, केडिया के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया।

चुनाव 26 को

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव 26 सितंबर को होगा। सत्र 2023-25 के लिए पांच ट्रस्टी, 11 पदाधिकारियों सहित 30 कार्यसमिति सदस्यों का चुनाव होना है। 12 एवं 13 सितंबर की सुबह 11 से शाम 7 बजे तक नामांकन किया जाएगा। वहीं 15 सितंबर को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी एवं रात्रि 8 बजे योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

मोके पर विजय आनंद मूनका, मानव केडिया मोहित मूनका, ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक चौधरी, अनिल मोदी, सीए अनिल रिंगसिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, लिप्पू शर्मा, राजीव अग्रवाल (एडवोकेट), पुनीत काउंटिया, मनोज गोयल, उमेश खिऱवाल, विष्णु गोयल, ओमप्रकाश मूनका, अमिश अग्रवाल, पवन नरेडी, कमल अग्रवाल, सुरेश काउंटिया, दिलीप काउंटिया, अशोक गोयल, कौशिक मोदी, लक्ष्य खिऱवाल, प्रकाश मोदी, प्रवीण अग्रवाल, दीपक पारीक, इंद्रजीत सिंह बिन्द्रा, साहेब सिंह, मनीष केडिया, पीयूष चौधरी, अश्विनी अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, दीपक चेतानी, आकाश मोदी, शंभू मूनका, विनोद शर्मा, अंकित मूनका, रिशब अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सन्नी संघी, अमित अग्रवाल, विष्णु धानुका, अभिषेक भालोटिया, बबलू अग्रवाल, शवारमल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, महेश भाउका, नवनीत चौधरी, आलोक अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, राहुल चौधरी, गौरव बरवालिया, प्रांजल सरौगी, रिशु अग्रवाल, राजीव बाकरेवाल, रोहित केजरीवाल, ऋषभ चेतानी, अजय भालोटिया, अनूप शर्मा, सुनील रिंगसिया, मनीष गोयल, पीयूष चौधरी, अंशुल रिंगसिया, पारस रिंगसिया आदि उपस्थित थे।

मिला सेकंड रनर अप का पुरस्कार

नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन, आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में आयोजित झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2023 में टेल्को स्थित हिल टॉप स्कूल की टीम को झारखंड में दूसरा उप विजेता घोषित किया गया है। यह कार्यक्रम 4 महीने पहले शुरू हुआ था। ग्रैंड फिनाले के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए स्कूलों को चार चरण से गुजरना था। ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम विगत 3 से 9 सितंबर तक आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा स्कूल शामिल हुए और इस दौरान 180 से ज्यादा आइडियाज आए। इस दौरान हिल टॉप स्कूल के छात्रों ने खेतरक्षक पर अपने विचार प्रस्तुत किए। हिल टॉप स्कूल को अपनी प्रस्तुति के आधार पर पूरे झारखंड में द्वितीय रनर अप घोषित किया गया। विजयी टीम में कक्षा 10 सी के आरुष रॉय, कक्षा 9 डीके दर्शील त्रिपाठी और कक्षा 10 बीके अजितेश कुमार शामिल थे। उन्होंने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टीम के ट्रॉफी के साथ 20,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।