जमशेदपुर (ब्यूरो): झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन द्वारा घोषित पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो एसोसिएशन की नई कमेटी के जिला सचिव विक्टर विजय समद के नेतृत्व में सोमवार को जिला खो-खो एसोसिएशन की बैठक हुई। साकची स्थित स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला में खो-खो खेल और खेल आयोजन के साथ खो खो एसोसिएशन को और मजबूत बनाने की रूपरेखा बनाई गई। इस दौरान दिसंबर माह 2023 में जिला स्तरीय अंडर 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने, जिला टीम का चयन आदि मुद्दों पर सहमति बनी। आगामी बैठक में प्रतियोगिता की तिथि दिन और स्थान सुनिश्चित कर इसकी घोषणा की जाएगी। बैठक में पूर्व समिति के पदाधिकारी से कार्यालय संबंधी दस्तावेज तदर्थ समिति को सौंपने की बात पर भी सहमति व्यक्त की गई।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में राज्य खो खो एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार, संयुक्त सचिव दीपक दुबे, सरोज कुमार, जगदीश सिंकु, नरेश कुमार, डब्लू रहमान, प्रणव नाहा, राज कुमार सिंह, प्रथम कुमार, उषा बाखला, डोबो चकिया, श्याम कुमार शर्मा, सुबोल चंद्र चटर्जी, काजल, आनंद महतो सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला तदर्थ समिति के नए सचिव विक्टर विजय, संचालन कोषाध्यक्ष और धन्यवाद ज्ञापन डोबो चकिया ने किया।

छात्राओं ने किया राजस्थान का शैक्षणिक भ्रमण

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग ने बीए पांचवी सेमेस्टर की 80 छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण करवाया। विगत 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक राजस्थान के जोधपुर एवं जैसलमेर जिले में भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस दौरान छात्राओं ने राजस्थान के जैसलमेर में थार मरुस्थल, सोनार किला, पटवा की हवेली, गड़ीसर झील देखा। जैसलमेर में कंट्री साइट कैंप साइट पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीप सफारी, ऊंट सवारी का आनंद उठाया। जोधपुर में छात्राओं ने मेहरानगढ़ किला, राव जोधा रॉकी मरुस्थल पार्क, जसवंत थड़ा गेट, उम्मेद भवन एवं कायलाना झील आदि का दर्शन किया। इस भौगोलिक शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रीति ने किया। इस दौरान आरती शर्मा, टीचिंग असिस्टेंट पायल शर्मा, दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष अमृता कुमारी एवं इतिहास विभाग की अतिथि कुमारी का योगदान रहा।