JAMSHEDPUR: सुंदरनगर थाना क्षेत्र कदमडीह निवासी सुजीत कुमार के घर को चोरों ने निशाना बनाया। घर का ताला तोड़ घुसे चोरों ने 50 हजार नकद समेत पांच लाख मूल्य के आभूषण चुरा लिया। घटना रविवार रात की हैं। सुजीत कुमार वोल्टास में ऐसी मेटनेंस का काम का काम करते हैं। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी ली। पुलिस को संजीत कुमार ने बताया जिस घर में चोरी की घटना हुई। वहां कोई नहीं सोया था। सभी बगल के कमरे में सोए थे। सोमवार सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई।

क्लर्क के घर नकद और आभूषण की चोरी

उधर, साकची के बाराद्वारी स्थित ट्रेजरी क्लर्क जगरनाथ महाली के घर को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़कर नकद और आभूषण चुरा ले गए। जगरनाथ महाली ने बताया शुक्रवार को ऑफिस से लौटने के बाद वे अपने परिवार के साथ गांव धालभूमगढ़ गए थे। सोमवार की सुबह वापस लौटे तो देखा कि पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ हैं। घर के अंदर अलमारी का लॉक तोड़ दिए गए। घर का सामान भी बिखरा हुआ है । अलमारी में रखा 30000 नकद गायब है। जगरनाथ महाली का कहना है कि अन्य सामान यथावत मिले है। शिकायत पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाला ताकि चोरी करने वालों की पहचान की जा सके। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ जगरनाथ महाली के बयान पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। रविवार को साकची जेल चौक पर एमजीएम अस्पताल के डाक्टर अमरेंद्र झा की पत्नी सुनीला झा से चेन की छिनतई कर ली गई थी। कुछ दिन पहले उपायुक्त कार्यालय के लिपिक के घर चोरी की घटना हुई थी। इलाके में लगातार चोरी और छिनतई की वारदात हो रही हैं।