जमशेदपुर(ब्यूरो)। श्रीलेदर्स की संस्थापक मां किरणमयी डे की 100वीं जयंती को नारी सशक्तिकरण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर श्रीलेदर्स पूरे साल विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए नारी को सशक्त करने की कोशिश करेगा। यह घोषणा किरणमयी डे की जयंती पर श्रीलेदर्स के पार्टनर सह समाजसेवी शेखर डे ने बिष्टुपुर रोड स्थित शोरूम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा की। उन्होंने कहा कि यह वर्ष श्रीलेदर्स अपना 70वां स्थापना दिवस भी मना रहा और संस्थापक किरणमयी डे की शताब्दी जयंती भी है, इसलिए सालभर महिलाओं और बेटियों को सशक्त करने का कार्यक्रम होगा। जमशेदपुर को टाटा स्टील और श्रीलेदर्स से पहचाना जाता है, इसलिए समाज के उत्थान के लिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। यह कार्यक्रम श्रीलेदर्स देश भर में अपने पहुंच वाले शहरों में आयोजित करेगा।
दृढ़ता, साहस व त्याग का प्रतीक
इससे पूर्व श्रद्धांजली सभा का शुभारंभ दीप जलाकर और किरणमयी डे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। वहीं उपस्थित महिलाओं संग शेखर डे ने शताब्दी जन्म दिन केक काट कर नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आगाज किया। अतिथियों ने किरणमयी डे की जीवनी पर प्रकाश डाला। श्रीलेदर्स के संस्थापक सह स्वतंत्रता सेनानी सुरेश डे और किरणमयी डे के साथ रहने वाले 90 वर्षीय भावेश चंद्र देब ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दृढ़ता, साहस, त्याग का प्रतीक बताया। मौके पर झरना कर, अल्पना भट्टाचार्जी, हारो गौरी महतो, बिमल चक्रवर्ती, मीरा शर्मा के अलावा श्रीलेदर्स परिवार के कर्मचारी समेत सिटी के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।