जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में मुख्य रूप से मंच के संरक्षक सह एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लगातार संवैधानिक तरीकों से किए गए मांगों के बावजूद टिनप्लेट कंपनी प्रबंधन वीआरएस कर्मचारियों के मुद्दों को प्राथमिकता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि मंच की मांगों को दरकिनार कर दिया जा रहा है। डॉ पांडेय ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी अपने विस्तारीकरण बहाली प्रक्रिया में है। जहां एक सीआरएम प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू है। जिसमें कंपनी को अतरिक्त मजदूरों की आवश्यकता होगी। लेकिन पता नहीं किन कारणों से कंपनी वीआरएस कर्मचारियों के आश्रितों को उसमें सम्मिलित नहीं कर रही है। वीआरएस कर्मचारी मंच के गुरूदीप सिंह ने कहा कि पूर्व में जब आंदोलन तेज किया गया था तो कुछ मजदूरों को लेकर मामला शांत हो गया था। लेकिन अब अंतिम और निर्णायक आंदोलन लडऩा होगा। कहा गया कि आगामी 15 फरवरी से आंदोलन की नई शुरुआत की जायेगी। कार्यक्रम में गुरूदीप सिंह, जीतमोहन पूर्ति, रास बिहारी राय, आंनदो महतो, सतपाल सिंह, रवि कुमार, सरबजीत सिंह, संजय कुमार, तेजपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बनी 11 सदस्यीय मतदान संचालन समिति

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद (2022-24) हेतु आगामी सात फरवरी मंगलवार को होने वाले चुनाव को लेकर 11 सदस्यीय मतदान संचालन समिति का गठन किया गया है। इस कमेटी में मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सौरभ, सन्नी संघी, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दीपक रामुका अग्रवाल, सीमांत अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, मनोज पलसानिया, कमलेश अग्रवाल आदि शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका और सहायक चुनाव पदाधिकारी महावीर प्रसाद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि चुनाव मैदान में डटे तीनों प्रत्याशी और उनके सर्मथकों को चुनाव प्रचार-प्रसार के किसी भी सामग्री में मुख्य चुनाव पदाधिकारी और सहायक चुनाव पदाधिकारी समेत 11 सदस्यीय मतदान संचालन समिति का नाम एवं फोटो का प्रयोगन करने का निर्देश दिया गया। यह आदेश मंगलवार 24 जनवरी से लागू कर दिया गया है, जो 7 फरवरी मंगलवार को चुनाव संपन्न होने तक लागू रहेगा। इसी प्रकार मतदान संचालन समिति के सदस्य भी किसी भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अलग रहेंगे।

गौ, मठ-मंदिर व बहन-बेटियों की रक्षा विहिप का कार्य

विहिप के झारखंड-बिहार क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद अपने एक दिवसीय प्रवास पर शहर पहुंचे। इस दौरान बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में जिला अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में आनंद ने सभी को संगठन की कार्यप्रणाली तथा उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद पूर्ण रूप से धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है। इस संगठन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन का कार्य हिन्दू मान बिंदुओं जैसे गौ रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा, बहन बेटियों की रक्षा, हिन्दू समाज को सेवा, सुरक्षा और संस्कार के माध्यम से एक करना है। मौके पर झारखंड प्रांत धर्मप्रसार प्रमुख संजय चौरसिया, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपी राव, मनीष सिंह, संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी, मंत्री चंद्रिका भगत, सह मंत्री डॉ भोला लोहार, मातृशक्ति प्रमुख कुंती भारती, दुर्गा वाहनी संयोजक पूनम रेड्डी, सह संयोजक बबली सोनम सहित अन्य उपस्थित थीं।