JAMSHEDPUR: कोल्हान के दो बड़े अस्पताल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) और महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एमजीएम) में रविवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहली घटना टीएमएच की है। सुबह करीब पांच बजे पांच मंजिला भवन के 3ए वार्ड में मरीज नींद में सोए हुए थे। वहीं कुछ शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान अचानक से छत पर लगी फॉल्स सीलिंग टूटकर गिरने लगा। करीब 35 से 40 फॉल्स सीलिंग टूटकर गिरा है। इससे पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया। मरीज बेड छोड़कर भागने लगे, वहीं ड्यूटी पर तैनात नर्स भी वार्ड से बाहर निकलने लगी। इस दौरान दो मरीज को चोट भी आई है। एक को सिर व दूसरे के हाथ में चोट आई है। वे दोनों शौच कर वापस बेड पर लौट रहे थे। पूरे वार्ड में अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में सभी मरीजों को 3ए से 1ए में शिफ्ट किया गया। 1ए प्रथम तल पर है। इसलिए मरीजों को पांचमंजिला भवन से उतारकर 1ए में लाने में काफी परेशानी हुई। 3ए में करीब 40 से 45 मरीज भर्ती थे। घटना की जानकारी मिलते ही टीएमएच के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जुस्को के एमडी आशीष माथुर भी पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। 3ए वार्ड में फॉल्स सीलिंग एक साल पहले ही लगा है। इसलिए इतने कम समय में टूटकर गिरना सवाल खड़ा करता है। उधर, टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने घटना के कारण की पड़ताल कर ली है।

टपक रहा था पानी

फॉल्स सीलिंग टूटने का मुख्य कारण बताया जा रहा है कि उसमें एयर कंडीशन (एसी) का पानी रिस रहा था। कभी-कभार पानी टपक भी रहा था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हाल ही में सेंट्रल एसी लगाया गया है। घटना के बाद 3ए वार्ड को बंद कर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है।