जमशेदपुर (ब्यूरो): बागबेड़ा आंध्रा समिति के तत्वावधान में बागबेड़ा कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में मां पहाड़ी पूजा का आयोजन हो रहा है। पूजा के चौथे दिन सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सदर अस्पताल की डॉक्टर प्रीति पांडे, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, इंटक नेता राजेश सिंह राजू सहित वार्ड सदस्य पहुंचे। सभी ने नारियल फोड़ कर, अगरबत्ती दिखाकर पूजा अर्चना की। समिति की ओर से उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया.इसके बाद मां पहाड़ी को बागबेड़ा कॉलोनी में भ्रमण करवाया गया। नगर भ्रमण के दौरान मां पहाड़ी भक्तों को उनके द्वारा पर दर्शन देने पहुंची। श्रद्धालुओं ने मां के पांव-पखोर कर आशीर्वाद लिया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम के आयोजन में पीएस मूर्ति, राजा राव, प्रकाश राव, एम रवि, सोनू पंडित, सरदार शैलेंद्र सिंह, सदर अस्पताल की डॉक्टर प्रीति पांडे, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, इंटक नेता राजेश सिंह राजू, पंचायत समिति सदस्य अंजलि चौहान, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, गीता देवी, मीना देवी, अनीशा श्रीवास्तव, कुमुद रंजन सिंह, भवनाथ सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह, गौरव सिंह, रंजीत झा आदि उपस्थित थे।

लायंस इंटरनेशनल की प्रिपरेटरी कैबिनेट मीटिंग

लायंस इंटरनेशनल के सत्र 24-25 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीमा बाजपेई की प्रिपरेटरी कैबिनेट मीटिंग का आयोजन रांची में किया गया। इसमें आने वाले सत्र के सभी पदाधिकारी का नाम और उनके पदभार के प्रति उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया। मीटिंग का आयोजन लायंस क्लब रांची ग्रेटर क्लब द्वारा किया गया था। मौके पर लायंस क्लब के वर्तमान जिलापाल कमल जैन, आने वाले सत्र की जिला पाल सीमा बाजपेई और उप जिला पाल शुभ्रा मजूमदार एवं जिला 322 ए के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे। झारखंड के सभी 90 क्लबों के प्रतिनिधियों ने इस मीटिंग में भाग लिया। इस मौके पर आगामी जिलापाल सीमा बाजपेई ने अपने सत्र में होने वाले कार्यों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया साथ ही लायंस इंटरनेशनल को मजबूती प्रदान करने के लिए समाजसेवी कार्य योजना भी साझा किया।