जमशेदपुर (ब्यूरो): महाकवि रवींद्रनाथ टैगोर के 82वें महाप्रयाण दिवस पर टैगोर सोसाइटी द्वारा विभिन्न माध्यमों से कविगुरु को श्रद्धांजलि दी गई। इसके तहत सुबह रवींद्र भवन परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत हुई। टैगोर एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एई आमादेर अंगने की प्रस्तुति की गई। इसके बाद टैगोर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ। एचएस पॉल ने कहा कि कविगुरु प्रकृति के कवि माने जाते हैं। उनकी रचनाओं में प्रकृति का सुंदर अहसास नजर आता है। उन्होंने कहा कि आज इस महाप्रयाण दिवस पर भी हम उनको उनकी रचनाओं के साथ याद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रचनाएं हर मौसम और समय के लिए लिखी गयी हैं। इसके साथ ही नीलो अंजनों घनो नृत्य गीत का आयोजन हुआ।

किया प्लांटेशन

संस्था के अध्यक्ष डॉ। एचएस पॉल, महासचिव आशीष चौधुरी, उपाध्यक्ष डॉ। गौतम दासगुप्ता एवं टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के चेयरमैन डॉ। अरुप रतन बासू ने रवींद्र भवन परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में टैगोर एकेडमी की प्राचार्य मधुछंदा मजुमदार एवं उप प्राचार्य अनीता पाल का योगदान रहा। मौके पर अध्यक्ष डॉ। एचएस पाल द्वारा वॉल मैगजीन का अनावरण भी किया गया। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे टैगोर एकेडमी के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कविवर को याद किया

वहीं टैगोर स्कूल ऑफ आट्र्स के शिक्षक, शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों द्वारा स्मरण के माध्यम से कविवर को याद किया गया। टैगोर स्कूल ऑफ आर्टस के प्राचार्य चंदना चौधुरी, अनिन्दिता चक्रवर्ती, अमरनाथ मुखर्जी, डॉ। अरुप रतन बासू, डॉ। सोमशंकर चौधुरी, श्यामा चक्रवर्ती, सौरभ बनर्जी, अभ्र चटर्जी, अमिताभ चटर्जी आदि मौजूद रहे।