जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 महाविद्यालय के इंटरमीडिएट संचालन में हुए खर्च का ऑडिट रिपोर्ट बर्सर डॉ राजेंद्र भारती ने प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित कर झारखंड अधिविद्य परिषद को भेजने का निर्णय लिया गया। इसके बाद वित्तीय वर्ष 21-22 इंटरमीडिएट संचालन में अनुमानित खर्च का बजट बर्सर (आय) डॉक्टर जेपी नारायण ने प्रस्तुत किया। बैठक में कई बिंदुओं विचारोपरांत आय के अनुरूप बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अंग्रेजी विभाग में चयनित शिक्षिका कृतिका भगत वाणिज्य में पल्लवी श्री को दिसंबर महीने से रखने का निर्णय लिया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मुदिता चंद्रा, संचालन इंटरमीडिएट इंचार्ज डॉ आर के चौधरी ने किया। बैठक में शासी निकाय के मनोनीत सदस्य टाटा स्टील के डॉक्टर हसन इमाम मल्लिक एवं शिवाकांत पांडे, पवन परिवाल, डॉ बीएन ओझा, डॉ बी वी भुइयां, प्रोफेसर बीपी महारथा, नवनीत कुमार सिंह, डॉक्टर अंजुम आरा, संगीता सरकार, उपेंद्र राणा, डॉ पीके भुइयां, मंथन पांडे, राधेश्याम तिवारी आदि उपस्थित थे।
वर्कर्स कॉलेज में मना झंडा दिवस
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में एनएसएस की दोनों इकाइयों द्वारा 19 नवंबर से शुरू हुए राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह का समापन झंडा दिवस के रूप में हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, देश-भक्ति गीत और निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भावना सप्ताह प्रत्येक वर्ष 19 से 25 नवंबर तक पूरे देश में मनाया जाता है। आज समापन दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस.पी। महालिक ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सांप्रदायिक सद्भाव के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश की संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम को मानती है। यहां सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं। इस अवसर पर इतिहास विभाग की डॉ। पुष्पा तिवारी, उर्दू विभाग के जावेद इक़बाल, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पुष्पा सालो लिंडा सहित अन्य उपस्थित थीं।