जमशेदपुर (ब्यूरो): कदमा आंध्र एसोसिएशन जमशेदपुर प्रबंध समिति द्वारा 22 मार्च को तेलुगु नववर्ष दिवस &उगादी समारोह-2023&य का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन लोयोला स्कूल के फेसी ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से होगा। मौके पर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित सुकुमार आर्केस्ट्रा के बंडारू रमन मूर्ति के नेतृत्व में एक तेलुगु संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के वीपी (रॉ मटेरियल) डीबी सुंदर रामम सरायकेला-खरसावां के डीसी अरवा राजकमल उपस्थित रहेंगे। मौके पर शहर की कुछ प्रमुख तेलुगु हस्तियों डॉ एपी राव, एसवीएस मूर्ति और बेन्नूरी श्रीनिवास राव को समाज में उनकी समर्पित और सम्माननीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

नए वर्ष की शुरुआत

उगादी का त्योहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है, जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के दक्षिण भारत से आने वाले लोगों की मान्यताओं, संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। उगादि नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है जो चैत्र महीने से शुरू होता है। उगादी का सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक महत्व है जो नए युग की शुरुआत और फसल के समय का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि उगादि के दिन, भगवान विष्णु ने वेदों को बचाने और वापस लाने के लिए राक्षस &सोमकासुर&य का वध किया था।

बनता है विशेष व्यंजन

इस दिन एक विशेष व्यंजन &उगादि पचड़ी&य बनाया जाता है, जो स्वाद गुड़ की मिठास, इमली की खटास, नीम के फूल की कड़वाहट, मिर्च का तीखापन और कच्चे कच्चे आम का स्वाद देता है। इस दौरान शाम पांच बजे से पारंपरिक पूजा के साथ एमवीजी शास्त्री द्वारा पंचांग श्रवणम, गणेश वंदना की प्रस्तुति दी जाएगी।

पक्षियों को कैद से मुक्त कराने को सौंपा ज्ञापन

हिन्दू पीठ जमशेदपुर महिला शाखा की अध्यक्ष कुमकुम सिंह ने डीसी विजया जाधव को एक ज्ञापन सौंप कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पक्षियों को पिंजड़े में बंद कर हो रही खरीद-विक्री पर रोक लगाते हुए उन पक्षियों को पिंजड़े से आजाद करने की मांग की है। कुमकुम सिंह ने कहा कि जिस तरह हमें आजाद घूमने पर पाबंदी नहीं है उसी तरह उन पक्षियों को भी पिंजड़े में कैद करना गुनाह है। कहा कि भारत सरकार के एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने सभी राज्यों पत्र लिखकर उडने वाले पक्षियों को कैद करने वालों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करने का आदेश दिया है। मौके पर हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरुण सिंह, महिला अध्यक्ष कुमकुम सिंह, युवा अध्यक्ष प्रकाश दूबे और शिखा श्यामल मौजूद थीं।