बंद होने लगी बाजार की दुकानें, मची रही अफरा-तफरी,
JAMSHEDPUR: शहर के सबसे प्रमुख इलाके बिष्टुपुर में दो लावारिस अटैची मिलने से बुधवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई। बिष्टुपुर के शालीग्राम बनवारी लाल की दुकान के सामने मोपेड और अपना बाजार के ग्लैक्सी नामक दुकान के पास एक्टिवा वाहन पर एक-एक अटैची रखकर छोड़ दी गई थी। जांच में मोपेड पर रखी अटैची में कुछ नहीं मिला। केवल कागजात थे। वह एलआइसी एजेंट की अटैची थी। एक्टिवा पर रखी अटैची को देर रात तक नहीं खोला जा सका था। इससे पूर्व पूरे इलाके में अटैची में विस्फोटक होने की चर्चा होती रही। लोगों की भीड़ लग गई। जिनकी दुकान के पास से अटैची थी, उस क्षेत्र की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। संदिग्ध अवस्था में अटैची पड़े होने की जानकारी पर वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू, सीसीआर डीएसपी, बिष्टुपुर थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अटैची रखे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई और हिदायत दी गई कि कोई अटैची को नहीं छुए। जिस स्थान पर अटैची पाई गई, वहां आस-पास के दुकानदारों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। अटैची में बम होने की वास्तविकता जानने को जिला पुलिस ने रांची के बम स्क्वायड और सीआरपीएफ की टीम को सूचना दी। टाटा स्टील के खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। देर शाम तक रांची की बम स्क्वायड टीम शहर नहीं पहुंच सकी थी। सीआरपीएफ की बम स्कवायड टीम पहुंची। ग्लैक्सी दुकान के सामने एक्टिवा में रखी अटैची की जांच को सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई। कुत्ता वहां मंडराता रहा व अटैची के पास जाकर बैठ गया।
थाना प्रभारी उठा ले गए अटैची
सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते के एक्टिवा वाहन पर रखी अटैची के पास जाकर बैठ जाने से विस्फोटक होने की आशंका जताई जाने लगी। इस बीच बिष्टुपुर थाने के इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने न किसी की कुछ सुनी और न ही कुछ जानने का प्रयास किया। बहादुरी का परिचय देते हुए अटैची उठा लिया। इसे अपनी जीप में रखा व थाना लेकर चलते बने।