छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : उपद्रवों से निबटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने यूएसए निर्मित टीयर गैस गन का तीन सेट मंगाया है। जिसका उपयोग किसी भी तरह की स्थिति व परिस्थिति में किया जा सकता है। इसके अलावा यूएसए निर्मित निंजा पेंट बाल विद गन मंगाया गया है। हाई प्रेशर एयर टैंक से लैस इस गन का इस्तेमाल किया गया तो किसी भी तरह के दंगे या भीड़ को आसानी से तितर-बितर किया जा सकता है।

रफ्तार का जवाब नही

विशेषज्ञों का कहना है कि नए गन से निकलने वाले पेपर की गोली व रबड़ की गोली की गति एके 47 की गोली के रफ्तार के जैसा रहेगा। इस गन का निर्माण विशेष कर दंगा रोकने व भीड़ को नियंत्रण के लिए ही किया गया है। गन से एक बार में जितना चाहे गोला एक साथ दाग सकते हैं फिलहाल जिला पुलिस बल के पास 10 हजार से अधिक पेपर व रबर बॉल मंगाए गए हैं।

भीड़ नियंत्रित करने में मददगार

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाई प्रेशर एयर टैंक गन का उपयोग करने से पुलिस को काफी फायदा है। एक तो भीड़ नियंत्रित हो जाती है, दूसरा दंगाई थोड़ी देर के लिए विचलित होकर गिर जाएगा या बेहोश हो जाएगा। ऐसी स्थिति में पुलिस को दंगाई करने वाले की पहचान करने में आसानी हो जाती है।