SARAIKELA: काशी साहु महाविद्यालय के विज्ञान भवन में 23 दिसंबर को प्रात: आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विधानसभा की मतगणना होगी। जानकारी हो कि काशी साहु महाविद्यालय के विज्ञान भवन में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 50 ईचागढ़, 51 सरायकेला (अ.ज.जा.) एवं 57 खरसावां (अजजा) के लिए वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष बनाया गया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र की इवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रखी गई है जहां रात दिन सीआरपीएफ, पारा मलेट्री, अर्धसैनिक बल एवं जिला पुलिस के जवान निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर चारों ओर सीसीटीवी केमरे लगाए गए हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 23 दिसंबर सोमवार को प्रात: आठ बचे से होगी। जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। मतगणना को लेकर काशी साहु महाविद्यालय के विज्ञान भवन स्थित वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस सुरक्षा बल तैनात रहेगा तथा सीसीटीवी केमरे का चारों ओर फोकस रहेगा। मतगणना को लेकर मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्त कर दी गई है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मतगणना इस प्रकार होगी

50 ईचागढ़ विधान सभा

राउंड-17

टेबल-20

माइक्रो ऑब्जर्वर- 20

काउं¨टग सुपरवाइजर- 20

काउं¨टग असिस्टेंट- 20

पोस्टल बैलट गणना के लिए

माइक्रो ऑब्जर्वर- 0

काउं¨टग सुपरवाइजर- 0

काउं¨टग असिस्टेंट- 1

51 सरायकेला विधानसभा

राउंड- 17

टेबल- 26

माइक्रो ऑब्जर्बर-26

काउं¨टग सुपरवाइजर- 26

काउं¨टग असिस्टेंट- 26

पोस्टल बैलट गणना के लिए

माइक्रो ऑब्जर्वर- 2

काउं¨टग सुपरवाइजर- 2

काउं¨टग असिस्टेंट- 2

57 खरसावां विधान सभा

राउंड- 15

टेबल- 20

माइक्रो ऑब्जर्वर- 20

काउं¨टग सुपरवाइजर- 20

काउं¨टग असिस्टेंट5 20

पोस्टल बैलट गणना के लिए

माइक्रो ऑब्जर्वर- 1

काउं¨टग सुपरवाइजर- 1

काउं¨टग असिस्टेंट- 1