Booking है जोर पर
सिटी के बुकिंग एजेंट्स बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों में बुकिंग स्टेटस में जबरदस्त उछाल आया है। आम बागान स्थित सुरभि ट्रैवेल्स के ओनर संजय कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बुकिंग काफी तेज हो गई है। फिलहाल अभी इनसाइड इंडिया टूरिंग स्पॉट्स के लिए 40 बुकिंग हो चुकी है, जबकि लगभग 100 इंक्वायरीज आ चुकी है। इसके अलावा अब्रॉड के लिए भी बुकिंग स्टेटस काफी अच्छी  है। उम्मीद है कि मई तक बुकिंग फुल हो जाएंगी। संजय ने बताया कि इनसाइड इंडिया कुल्लू, मनाली, शिमला और जम्मू-कश्मीर के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग कराई जाती हैं। वहीं अब्रॉड के लिए इन दिनों मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड के लिए काफी बुकिंग चल रही है।

Customers को attract करनी की है पूरी तैयारी
वैकेशंस के लिए सिटी की तमाम बुकिंग एजेंसीज की ओर से तरह-तरह के स्पेशल पैकेजेज प्रोवाइड किये जा रहे हैं। साकची स्थित हॉलीडे ट्रैवेल एजेंसी के ओनर कासिफ रजा सिद्दकी ने बताया कि जमशेदपुर में वैकेशंस को लेकर लोग इक्साइटेड होते हैं। इन दिनों थाईलैंड, मलेशिया और मॉरिशस के लिए काफी अच्छे पैकेजेज चल रहे हैं। जिनके साथ 3 स्टार का एकमॉडेशन प्रोवाइड किया जा रहा है। साथ ही एयर टिकट, फूडिंग और साइट सीइंग भी प्रोवाइड करवाया जा रहा है।

Flight connectivity create करती है problem
वैकेशन्स के लिए फ्लाईट कनेक्टिविटी एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम है। जमशेदपुर से ज्यादातर जगहों के लिए फ्लाइट्स अवेलेबल नहीं हैं। अगर आपको जमशेदपुर से किसी भी बड़ी सिटी जाना हो तो आपको या तो पहले रांची जाना होगा या फिर कोलकाता।

'जमशेदपुर में वैकेशंस को काफी अच्छे तरीके से एंज्वॉय कर रहे हैं लोग। इन दिनों वैकेशंस के चलते लोग अपने फेवरेट हैंगआउट प्लेसेज घूमने के लिए काफी बुकिंग करवा रहे हैं.'
संजय कुमार, ओनर, सुरभि ट्रैवेल्स

'इस समर वैकेशंस  पर हम ढ़ेर सारे टूर पैकेज ऑफर कर रहे हैं.'
 कासिफ रजा सिद्दकी, ओनर, हॉलीडे ट्रैवेल्स

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in