जमशेदपुर (ब्यूरो)। वल्र्ड हार्ट डे के मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा मेगा शॉपिंग मॉल में एक ब्रांडिंग परियोजना की शुरुआत की गई। सोशल मैसेज और इनर व्हील लोगो छपे बैनर को मॉल के डिजिटल स्क्रॉल बोर्ड के केंद्र में प्रदर्शित किया गया।

मथुरा बागान में फ्री कॉलेस्ट्रोल जांच शिविर

विश्व हृदय दिवस के मौके पर गोलमुरी मथुरा बागान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप कोऑर्डिनेटर सह अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से आयोजित निशुल्क कोलेस्ट्रोल स्वास्थ्य जांच शिविर में पेसमेकर लगे हुए हृदय रोग के 70 वर्षीय मरीज पानमती देवी सहित कुल 21 लोगों के रक्त (ब्लड) सैंपल से कोलेस्ट्रोल की जांच की गयी। कमलेश ने बताया कि रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर सामान्य से अधिक होना हार्ट अटैक का सबसे प्रमुख कारण है। इसके कारण धीरे-धीरे रक्त वाहिनियों में वसीय पदार्थ जमा होने लगता है जो रक्त के प्रवाह को अवरूद्ध करता है। अगर एक दशक तक शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक रहता है तो हृदय रोगों की आशंका 35-40 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.उन्होंने समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। मौके पर एसएन शर्मा उपस्थित थे।

केपीएस कदमा में ह्रदय दिवस

केरला पब्लिक स्कूल कदमा में आज विश्व ह्रदय दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्रों के बीच अपने दिल को स्वस्थ रखने को लेकर जागरुकता फैलाने पर जोर दिया गया। निदेशक शरत चंद्रन, एकेडमिक निदेश लक्ष्मी शरत और प्राचार्य अलामेलु रविशंकर सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ। विजया भारत ने किया। इस दौरान बच्चों ने चार्ट और मॉडल के जरिए भी जागरुकता फैलाने का काम किया।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हुए सम्मानित

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरूवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय अग्रवाल एवं डॉक्टर विजया भारती को सम्मानित किया गया। मौके पर शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि डॉक्टरों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए लौहनगरी के कई हृदय रोग मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया। इस अवसर पर सचिव निधि अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, रजनी चौधरी, रूपा, मनीषा अग्रवाल, प्रीति देबूका आदि मौजूद थीं।