JAMSHEDPUR: मुंबई से बॉलीवुड कलाकार यशपाल शर्मा ¨हदी फिल्म अजब सिंह की गजब कहानी की शू¨टग के लिये रविवार को खरसावां पहुंचे। यहां दिन भर उन्होंने शू¨टग की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म गांव के किसान के बेटे के संघर्ष पर आधारित है। विकलांग होने के बावजूद भी वह आईआरएस अफसर बनता है। नौकरी में रहते हुए ईमानदारी से अपना काम करता है। यशपाल शर्मा इस फिल्म में नाकारात्मक चरित्र निभा रहे हैं। फिल्म में यशपाल शर्मा चीनी मिल मालिक का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अजब सिंह की गजब कहानी के लिये जो दृश्य चाहिये, वह सब कुछ यहां मौजूद है। यहां का परिवेश कहीं से भी बनावटी नहीं है। मालूम हो कि यशपाल शर्मा ने फिल्म गंगा जल में सुंदर यादव की भूमिका निभायी थी। इसके अलावे लगान, अब तक छप्पन, अपहरण, सिंह इज ¨कग, आकर्षण, रावडी राथौड, मुंबई से आया मेरा दोस्त, वेल कम टू सज्जनपुर, चमेली, पुकार व शुल फिल्मों में बेहतर अभिनय कर चुके है। छोटे परदे में जी टीवी पर प्रशारित मेरा नाम करेगी रौशन व नीली छतरी वाले तथा सब टीवी पर प्रसारित तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुके हैं।

रंकिणी का भ्ख्वां प्रतिष्ठा दिवस मना

कदमा स्थित रंकिणी मंदिर द्वारा मां रंकिणी का भ्ख्वां प्रतिष्ठा दिवस रविवार को मनाया गया। इस मंदिर में क्9म्ब् में मां रंकिणी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर आज मां का महास्नान कराने के साथ पूजा, हवन आदि के पश्चात दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया। भोज में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के बीच साड़ी, धोती के अलावा रुपये भी बांटे गये। मंदिर के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जर्नादन पांडेय ने कहा कि प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर रंकिणी मंदिर पूजा कमिटी के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और श्रद्धालुओं को भोग ग्रहण में सहयोग किया।