JAMSHEDPUR: फुटबॉल मैच की कमेंट्री कर रहे युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेन हास्पीटल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार की दोपहर करीब एक बजे सोहदा पंचायत के बीडीगोड़ा गांव में हुआ। दरअसल पोल से नंगे तार के माध्यम से पंडाल में बिजली की व्यवस्था की गई थी।

जानकारी के मुताबिक बीडीगोड़ा में फुटबाल नॉकआउट प्रतियोगिता चल रही थी। आयोजन समिति का सदस्य शंकर सोरेन (क्9) अपने साथी घासीराम बास्के (क्म्) के साथ पंडाल में बैठकर मैच की कमेंट्री कर रहा था। दोपहर बाद एक बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। जोश-खरोश के साथ मैच की आंखों देखी बताते हुए शंकर सोरेन अचानक छटपटाते हुए गिर गया। पास बैठे घासीराम बास्के ने उसे छूने की कोशिश की तो उसे भी तगड़ा झटका लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों की स्थिति देख आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में बिजली के नंगे तार को हटाया गया। तबतक शंकर सोरेन की मौत हो चुकी थी, जबकि घासीराम बास्के छटपटा रहा था। ग्रामीण शंकर और घासीराम को लेकर जादूगोड़ा स्थित यूसिल अस्पताल पहुंचे। वहां डाक्टरों ने शंकर सोरेन की मौत की पुष्टि की, जबकि घासीराम की स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर ले जाने की सलाह दी। उसके बाद ग्रामीण उसे लेकर जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए। शंकर सोरेन का शव यूसिल अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया।