RANCHI : रांची नगर निगम चुनाव के मतों की गिनती तय समय से करीब डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई। शुक्रवार की सुबह सुबह आठ बजे से काउंटिंग होनी थी, लेकिन मतगणना कर्मियों के बीच तालमेल में कमी के कारण साढ़े नौ बजे से मतों की गणना शुरू हो पाई। ऐसे में जिला प्रशासन का ये दावा फेल कर गया, जिसमें कहा गया था कि समय पर मतगणना शुरू होगी और रिजल्ट में भी बेवजह का कोई विलंब नहीं होगा।

बार-बार हो रहा था एनाउंसेंट

मतों की गिनती शुरू होने में विलंब की एक प्रमुख वजह ऑब्जवर्स का समय पर नहीं पहुंचना था। मतगणना केंद्र पर माइक के जरिए बार-बार एनाउंसमेंट कर उन्हें बुलाया जा रहा था, ताकि ईवीएम को स्ट्रांग रुम से निकाला जा सके, पर वे दिखाई नहीें दे रहे थे। डीसी राय महिमापत रे, एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और एसडीओ अंजली यादव के मतगणना केंद्र पहुंचने के बाद व्यवस्थित तौर पर मतगणना का काम चला।

डिस्पले फेल, परिणाम की सूचना विलंब से (बॉक्स)

मतगणना केंद्र में अव्यवस्था के बीच पार्षदों की काउंटिंग में खूब परेशानी हुई। एजेंट के लिए लगे स्क्रीन पर कुछ भी डिसप्ले नहीं आ रहा था। इस दौरान 13, 14 और 15 नंबर हॉल में सभी परेशान रहे। कैंडिडेट्स और एजेंट ने इसकी शिकायत सीनियर अधिकारियों से की तो विलंब से परिणामों की सूचना मिलनी शुरू हुई।

काउंटिंग में कहां व कितना विलंब

मेयर

- हॉल-1 : वार्ड 1 से 11 तक की गिनती के लिए ईवीएम एक घंटा लेट

-हॉल-2 : वार्ड 12 से 22 तक की गिनती के लिए ईवीएम-45 मिनट लेट, हंगामा

-हॉल-3 : वार्ड 23 से 33 तक की गिनती, इवीएम लाने में लगा एक घंटा

- हॉल-4 : वार्ड 34 से 44 तक की गिनती, जानकारी नहीं मिलने पर एजेंट का हंगामा

-हॉल-5 : वार्ड 45 से 53 तक की गिनती, आधे घंटे विलंब से पहुंचा ईवीएम

डिप्टी मेयर

- हॉल नंबर 6 :वार्ड 1 से 11 तक की गिनती, ईवीएम एक घंटा लेट

-हॉल 7 : वार्ड 12 से 22 तक की गिनती, लेट से शुरू हुई काउंटिंग

-हॉल 8 : वार्ड 23 से 33 तक की गिनती एक घंटे लेट, अपडेट भी नहीं

-हॉल 9 : वार्ड 34 से 44 तक की गिनती, एक घंटा लेट

-हॉल 10 : वार्ड 45 से 53 तक की गिनती, आदेश के इंतजार में लेट