रांची (ब्यूरो)। श्री राधाकृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी से निकाली गई कलश यात्रा का आज बहावलपुरी पंजाबी समाज और बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति ने स्वागत किया.कलश यात्रा के स्वागत के लिए संस्था द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी की ग्रामीण बैंक गली के मुहाने पर एक स्वागत शिविर लगाया गया जिसमें फल प्रशाद एवं जल की सेवा की गई.कलश यात्रा में 108 महिलाएं सर पर कलश उठाए शामिल थीं और समाज की पलक अरोड़ा ने कलश यात्रा में माता का स्वरूप बन सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

उत्साह सिर चढ़कर बोला

पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों का उत्साह सिर चढ़कर बोला। महिला समिति की रवि नागपाल ने माता के स्वरूप को माला पहनाकर अभिनदंन किया एवं ऋचा मिढ़ा ने प्रशाद चढ़ाया.बहावलपुरी पंजाबी समाज संस्था के अध्यक्ष ललित किंगर,सचिव अश्विनी सुखीजा, नरेश पपनेजा,किशोरी पपनेजा,प्रमोद चूचरा,राकेश बरेजा, महेश कुक्कड़,आशीष दुआ,सोनू पपनेजा,जितेंद्र मुंजाल,कामराज खत्री,वेद प्रकाश मिढ़ा, लक्ष्मण दास मिढ़ा एवं अंचल किंगर ने श्री राधाकृष्ण मंदिर की भजन मंडली के सदस्यों का माला पहनाकर श्रद्धाभाव से स्वागत किया.संस्था के हरीश नागपाल एवं मुकेश बजाज ने कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं पर स्वचालित मशीन से पुष्प वर्षा की। आज के स्वागत शिविर में संदीप पपनेजा, विवेक कटारिया,दिलीप सिंह,मनीष मिढ़ा,दिनेश किंगर, राकेश काठपाल, कमल मुंजाल एवं महिला समिति की पिंकी,पायल किंगर,बिमला किंगर की विशेष भागीदारी रही। इस कार्यक्रम को लेकर कृष्णानगर कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में माहौल भक्तिमय बना रहा।