रांची (ब्यूरो) । माहेश्वरी समाज के 5157वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रांची सेवा सदन पथ पर स्थानीय माहेश्वरी भवन में सुबह ब्लड डोनेशन से हुआ। नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से 9 बजे से रक्तदान महादान की शुरुआत हुई। रक्तदान शिविर में दिखाया गया उत्साह, अतुलनीय रहा, रक्तदाताओं द्वारा प्रदत्त रक्त के द्वारा अनेकों मनुष्य के जीवन बचाने में सहायता मिलती है और उनकी दुआएं भी रक्तदान दाताओं को मिलती हैं। इसलिए रक्तदान करते रहना चाहिए।

102 लोगों को लाभ

कैंप में 110 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ। यह ब्लड कैंप 10 जून से 15 जून 2024 तक नागरमल मोदी सेवा सदन के ब्लड बैंक में चालू रहेगा। नि:शुल्क हेल्थ कैंप में 102 लोगों ने लाभ उठाया। श्री महेश्वरी सभा, रांची के उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद भाला के साथ चिकित्सा शिविर के संयोजक मनीष खटोड़, रक्तदान शिविर के संयोजक बिपिन भाला,दिनेश काबरा के साथ युवा संगठन के हिमांशु धूत, तरुण बजाज, नितेश शारदा, मनीष चितलांगिया, आकाश चितलांगिया, अमित लखोटिया, पंकज साबू, हेमंत साबू, महेश नवमी महोत्सव संयोजक नीरज चितलांगिया, रुपेश काबरा, माहेश्वरी महिला समिति लक्ष्मी चितलांगिया, मंजू मंत्री, ममता डागा, सुस्मिता सोमानी, नेहा साबू आदि का साथ रहा।