क्त्रड्डठ्ठष्द्धद्ब : हायर एजुकेशन डायरेक्टरेट की ओर से स्टेट की सात यूनिवर्सिटीज के लिए 133 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए हैं। यह पैसा डिग्री कॉलेजों के निर्माण समेत टीचर्स व टीचिंग स्टाफ्स के वेतनमद में दिया गया है। जिन सात यूनिवर्सिटीज को राशि आवंटित की गयी है, उसमें रांची यूनिवर्सिटी, डीएसपीएमयू, नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी, कोयलांचल यूनिवर्सिटी, सिदो-कान्हू यूनिवर्सिटी, कोल्हान व विनोबा भावे यूनिवर्सिटी शामिल हैं। सभी यूनिवर्सिटीज को डायरेक्टरेट की ओर से राशि भेज दी गई है।

बनना है खिजरी डिग्री कॉलेज

राज्य सरकार की ओर से जो राशि आवंटित की गई है उसमें वेतन और अन्य मद में 51.63 करोड़ रुपये और नए डिग्री कॉलेज खोलने के साथ बहु उद्देशीय परीक्षा भवन निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये हैं। जानकारी के मुताबिक, रांची यूनिवर्सिटी में खिजरी डिग्री कॉलेज के लिए 15 करोड़ 76 लाख 99 हजार 600 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति हुई थी, जिसमें से पहली किस्त के रूप में तीन करोड़ और दूसरी किस्त के रूप में छह करोड़ रुपये दिए गए हैं।

डीयू के लिए दो करोड़

इसी तरह सतगावां डिग्री कॉलेज के सेकेंड किस्त के रूप में सात करोड़ रुपए, मनोहरपुर जगन्नाथपुर खरसावां और मझ्गांव डिग्री कॉलेज के लिए क्रमश: तीन-तीन करोड़ रुपये दिये गये हैं। इस तरह से कुल 12 करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं। वहीं, नाला में बन रहे डिग्री कॉलेज के लिए चार करोड़, टुंडी डिग्री कॉलेज के लिए छह करोड़ और झारखंड रक्षाशक्ति विवि के लिए दो करोड़ रुपये दिये गये हैं।

किस यूनिवर्सिटी को कितनी राशि मिली

रांची यूनिवर्सिटी : 17,41,72,000 रुपए

डीएसपीएमयू : 1,59,11,000 रुपए

नीलाम्बर पीताम्बर यूनिवर्सिटी: 3,50,50,000 रुपए

कोयलांचल यूनिवर्सिटी : 8,01,52,000 रुपए

सिदो कान्हू यूनिवर्सिटी: 5,40,42,000 रुपए

कोल्हान यूनिवर्सिटी : 7,79,27,000 रुपए

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी : 7,91,12,000 रुपए