--रांची में मिले नए 139 कोरोना पॉजिटिव, देवघर में 161

रांची: कोरोना पॉजिटिव्स के मामले स्टेट में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को पूरे स्टेट में 738 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं रांची में 139 नए संक्रमित मिले। वहीं दूसरी ओर देवघर में शनिवार को सबसे ज्यादा 161 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए मिले संक्रमितों में देवघर के 161, रांची के 139, धनबाद के 76, रामगढ़ के 38, कोडरमा के 34, सरायकेला के 33, खूंटी और हजारीबाग के 32-32, गढ़वा और गिरिडीह के 28-28, साहेबगंज के 26, पश्चिम सिंहभूम के 22, गुमला और दुमका के 18-18, जामताड़ा और गोड्डा के 15-15, पूर्वी सिंहभूम के 13, बोकारो के पांच, चतरा के तीन, पलामू और पाकुड़ के एक-एक कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं दूसरी ओर राज्य में चार मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ मरनेवालों की संख्या 114 पहुंच गई है। अब तक पूरे स्टेट में 12104 कोरोना पॉजिटिव्स मिले हैं, जिनमें से 4513 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 7477 हो गई है।

जून में 591 एक्टिव केस

जुलाई माह में राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 30 जून तक राज्य में सक्रिय केस महज 591 थे। वहीं जुलाई का महीना खत्म होते होते यह संख्या सात हजार के पार हो गई। हालांकि इस माह बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ भी हुए। मरनेवालों की संख्या 114 पहुंच गई है। अब तक पूरे स्टेट में 12104 कोरोना पॉजिटिव्स मिले हैं, जिनमें से 4513 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 7477 हो गई है।