रांची (ब्यूरो) । तमाड़ प्रखंड अंतर्गत मारधान पंचायत के चिरगालडीह में स्थित राधारानी मंदिर परिसर में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति तमाड़ की बैठक हुई। बैठक अध्यक्षता पूर्व शिक्षक नारायण महतो ने की, जबकि संचालन निरंजन महतो ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में खतियान आंदोलनकारी एवं तमाड़ की महिला नेत्री दमयंती मुण्डा शामिल हुई। दमयंती ने उपस्थित आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला 2024 तमाड़ विधानसभा क्षेत्र तथा झारखंड के लिए राजनीतिक बदलाव का वर्ष होगा, क्योंकि खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं 90/10 के नियोजन नीति के बने बगैर राज्य में विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रियाओं से क्षेत्र के छात्र, बेरोजगार, नौजवान एवं किसान सभी वर्ग वर्तमान व्यवस्था से त्रस्त हो गए हैं।

अब बदलाव जरूरी

उन्होंने कहा की बदलाव अब आवश्यक हो गया है। बैठक में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के संगठनात्मक विस्तार को गति देने हेतु रणनीति बनाई गई। आगामी अक्टूबर माह बाद तमाड़ विधानसभा में राजनीतिक बदलाव हेतु बृहद संकल्प सभा का आयोजन किया जाना है। जिसमें टाईगर जयराम महतो मुख्य अतिथि होंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं आगामी 17 सितम्बर को ईपीएफ मैदान टाटीसिलवे रांची में आयोजित बदलाव संकल्प सभा में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावे अन्य विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक को सफल बनाने एवं व्यवस्थापक के रूप में प्रदीप मुंडा, अरूण महतो, वार्ड सदस्य राजूलाल मुंडा, ललित महतो, सुधीर, सुभाष, दुबराज मुंडा, ईश्वरदयाल, श्यामचंद, सुरेंद्रनाथ, सदानंद पुरान, सुरेश, श्रवण मुंडा, भगीरथ मुंडा,आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इमा के कराटे खिलाड़ियों ने मनाया शिक्षक दिवस

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में इमा कराटे स्टूडियो में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने केक काटकर किया। इस अवसर पर कराटे खिलाड़ियों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही शिहान सुनील किस्पोट्टा को खिलाड़ियों ने उपहार प्रदान किया।

सुनील किस्पोट्टा ने खिलाड़ियों को शिक्षक दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया। इस अवसर पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा राकेश तिर्की उमा शंकर महतो आदि उपस्थित थे।