RANCHI : बुधवार का दिन रांची यूनिवर्सिटी के लिए बेहद स्पेशल है। आरयू के 29वें कॉन्वोकेशन को लेकर मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप सजधज कर तैयार है। पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इंतजार का इम्तिहान खत्म होने को है, जब टॉपर्स गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे और स्टूडेंट्स के हाथों में डिग्री होगी। इससे पहले मंगलवार को वीसी डॉ रमेश कुमार पांडेय की लीडरशिप में ऑफिशियल्स ने दीक्षांत मंडल में फाइनल रिहर्सल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

दो घंटे तक चलेगा प्रोग्राम

चांसलर कम गवर्नर द्रौपदी मुर्मू इस कॉन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी स्पेशल गेस्ट के तौर पर सीएम रघुवर दास और एजुकेशन मिनिस्टर डॉ नीरा यादव मौजूद रहेंगी। कॉन्वोकेशन का शुभारंभ सुबह दस बजे होगा और दिन के 11.50 बजे तक चलेगा। करीब एक घंटा पचास मिनट के इस समारोह में यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स के अलावा कॉलेजों के प्रिंसिपल्स और टीचर्स भी मौजूद रहेंगे।

1407 स्टूडेंट्स को डिग्री

रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रमेश पांडेय ने बताया कि कॉन्वोकेशन में1407 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। इस मौके पर 47 टॉपर्स गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे। पहली बार वोकेशनल कोर्सेज के टॉपर्स को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए सीटिंग अरेंजमेंट का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को भी सौ स्टूडेंट्स ने कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए गाउन लिया।

सिर्फ 30 लेंगे गोल्ड मेडल

29वें कॉन्वोकेशन के लिए 47 टॉपर्स की लिस्ट यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयार की है। लेकिन, इनमें सिर्फ 30 टॉपर्स ही गोल्ड मेडल लेने के लिए मौजूद रहेंगे। 17 टॉपर्स ने न तो गाउन लिया है और न ही कॉन्वोकेशन में शामिल होने के लिए किसी तरह की सूचना दी है। हालांकि, यूनिवर्सिटी की ओर से सभी स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिए जाने की तैयारी की गई है। मालूम हो कि इस बार 47 टॉपर्स में जहां 37 लड़कियां हैं, वहीं पहली बार वोकेशनल कोर्सेज के टॉपर्स को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

कॉन्वोकेशन का मिनट टू मिनट प्रोग्राम

समय कार्यक्रम

10.00 दीक्षांत मंडप में गेस्ट्स की एंट्री

10.02 गाउन पहनाने की प्रक्रिया

10.05 एकेडमिक प्रॉसिडिंग शुरू

10.07 डायस पर पहुंचना

10.08 नेशनल एंथम

10.10 रजिस्ट्रार का कुलगीत के लिए अनुरोध

10.11 माननीय चांसलर को दीक्षांत समारोह की घोषणा के लिए अनुरोध

10.14 चांसलर द्वारा दीक्षांत समारोह शुरू करने की घोषणा

10.15 आरयू वीसी की रिपोर्ट

10.25 डिग्री पाने वालों की डीन देंगे जानकारी

10.33 टॉपरों को गोल्ड मेडल

11.00 एजुकेशन मिनिस्टर का भाषण

11.08 चीफ मिनिस्टर का भाषण

11.17 कॉन्वोकेशन भाषण के लिए वीसी चांसलर से करेंगे रिक्वेस्ट

11.18 महामहिम चांसलर का भाषण

11.34 गेस्ट को मोमेंटो

11.40 प्रो वीसी का वोट ऑफ थैंक्स

11.45 चांसलर से रजिस्ट्रेशन डिग्री देने का करेंगे अनुरोध

11.46 महामहिम चांसलर करेंगी अधिकारिक घोषणा

11.47 नेशनल एंथम

11.50 समारोह का समापन