रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मण्डल, रांची का 56 वें चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव 21 से 24 सितम्बर तक धूमधाम व उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा$ महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मण्डल रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होगा। विगत 3 माह से मंडल के सदस्य विभिन्न उप - समातियों के $माध्यम से महोत्सव की तैयारियों में काम कर रहे हैं$ मन्दिर परिसर की साफ -सफाई का काम पूरा हो गया है।

कोलकाता से आए मालाकार

मंदिर के साज सज्जा के लिए कोलकाता के कुशल कारीगरों का जत्था तन्मयता के साथ काम में जुटे हैं।

ज्ञात हो की प्रति वर्ष महोत्सव में श्री श्याम दरबार का श्रृंगार एक विशिष्ठ स्थान रखता है - श्री श्याम प्रभु व मन्दिर में विराजमान बजरंगबली व कामना शिव परिवार के मनमोहक श्रृंगार के लिए कोलकाता से मालाकार रांची पहुंच चुके हैं$ महोत्सव में आने वाले भक्तों को सभी सुविधाएं मिले इस कार्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है$ इस मौके पर सुरेश चन्द्र पोद्दार, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, प्रमोद बगड़ीया, विकाश पाडय़िा, मनोज ढांढनीयां, उपस्थित थे।