रांची (ब्यूरो)। एक समय था, जब रांची को हिल स्टेशन कहा जाता था। एकीकृत बिहार में गर्मी के सीजन में राजधानी पटना से राज्यपाल रांची आ जाते थे। यहां का मौसम इतना सुहाना हुआ करता था कि लोग बाहर से घूमने के लिए आते थे। अब स्थिति बिल्कुल विपरीत हो चुकी है। महानगरों की ही तरह रांची में भी इतनी भीषण गर्मी पडऩे लगी है कि लोगों को अब एसी का सहारा लेना पड़ रहा है। पारा लगातार बढ़ रहा है। 35 से 37 डिग्री तक पारा चढऩे लगा है। ऐसे में गर्मी से राहत दिलाने वाले हर प्रोडक्ट की डिमांड बढऩे लगी है। एसी की भी डिमांड बढ़ी हैै। बीते दस दिनों में सभी इलेक्ट्रानिक शोरूम में सबसे ज्यादा एसी की ही बिक्री हुई है। मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि बीते दो हफ्ते से एसी की सबसे ज्यादा क्वेरी आ रही है। गर्मी को देखते हुए एक महीने पहले ही स्टॉक कर लिया गया था। इन दिनों राजधानी रांची में तेज धूप और झुलसा देने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है।
मई के बदले मार्च में ही एसी
तपिश इतनी ज्यादा है कि दिन में सिटी की सड़कें भी सुनसान नजर आने लगे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग हर संभव प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं। सिर्फ एसी ही नहीं बल्कि पंखा, कूलर, जूसर, जैसे इलेक्ट्रानिक आइटम की भी मांग बढ़ी है। रांची के मौसम में काफी बदलाव हुआ है। कुछ साल पहले तक रांची में एसी की जरूरत नहीं पड़ती थी। मई-जून में इसका प्रयोग होता था। लेकिन इन दिनों मार्च महीने से एसी का उपयोग होने लगा है।
एसी खरीदने से पहले रखें ख्याल
एसी लेने से पहले कई बातों का ख्याल रखना होता है। प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक्स के ओनर रोहन कुमार ने बताया कि एसी खरीदने से पहले उसकी रेटिंग का जरूर पता करना चाहिए। जितनी ज्यादा एसी की रेटिंग रहेगी, वह उतना ही बिजली बचाएगा। आमतौर पर एसी एक स्टार से लेकर पांच स्टार रेटिंग के साथ आते हैं। इतना ही नहीं, आजकल बाजार में एयर प्यूरीफायर, एंटी बैक्टेरियल और वाई-फाई सपोर्ट वाले एसी भी आ चुके हैैं। लेकिन इनकी कीमत कुछ ज्यादा होती है।
कूलर और फ्रीज की भी बढ़ी डिमांड
सिर्फ एसी ही नहीं, कूलर और फ्रीज के डिमांड में भी इजाफा हुआ है। एसी के मुकाबले कूलर का दाम कम होता है। इलेक्ट्रॉनिक शॉप के ओनर ने बताया कि आजकल कूलर भी कई नई तकनीकों के साथ उपलब्ध हैं। इनमें इंटरनेट ऑफ थिंग्स टच डिजिटल कंट्रोल पैनल, मल्टीस्टेज एयर प्यूरीफिकेशन, उच्च दक्षता वाले कूलिंग पैड, इंटेलिजेंट रिमोट, एंटी-बैक्टेरियल टैंक व अन्य शामिल हैैं। गर्मी के मौसम में लोगों को जितनी एसी और कूलर की जरूरत पड़ती है, उतनी ही जरूरत फ्रीज की भी पड़ती है।
क्या कहते हैैं दुकानदार
बढ़ती गर्मी में इससे राहत देने वाले प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा डिमांड, एसी, कूलर और फ्रीज की रहत है। हमारे पास वोल्टास, हिटाची, पैनासोनिक, सैमसंग, डाइकिन कंपनियों की एसी ऐवलेबल है। थ्री स्टार के डेढ़ टन एसी 35 हजार से लेकर 38 हजार के रेंज में मौजूद है। एसी का इंस्टालेशन बिल्कुल फ्री है। साथ ही हर तरह के फायनांस की भी सुविधा है।
रोहन कुमार, प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक

डिमांड के अनुसार ज्यादा स्टॉक मंगा कर रखा जाता है। इस बार सभी तरह के एसी, पंखे और कूलर के विभिन्न रेंज स्टॉक कर लिये गये हंै। कस्टमर भी हर दिन एसी और कूलर लेने शॉप पर पहुंच रहे हैं। दस में पांच कस्टमर एसी, कूलर या पंखा लेने ही आते हैं। खरीदारों को कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैैं।
विकास मित्तल, शिव एजेंसी

एसी की मांग तो बढी है। डेढ़ टन, थ्री स्टार की एसी की मांग ज्यादा है। जिस एसी का जितना ज्यादा स्टार होता है वह बिजली की खपत उतना ही कम करती है। एसी के साथ-साथ पंखे और कूलर की भी बिक्री तेज हुई है। एसी की खरीद पर हमलोग गिफ्ट आइटम भी दे रहे हंै। जैसे 50 हजार के एसी में सीलिंग फैन, एक लाख के रेंज वाले टेबल फैन, दो लाख के रेंज वाले एसी के साथ पोर्टेबल फैन व अन्य गिफ्ट आइटम दिए जा रहे हैं।
आशीष कुमार, नेक्सराइस इलेक्ट्रानिक