रांची़ (ब्यूरो) । पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के आमलेशा जीएल चर्च फुटबाल मैदान पर महीनों से चल रही फुटबाल लीग में फीफा नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है$ 90 मिनट का खेल से इस लीग मैच में भाग लिए सभी टीमों के खिलाडिय़ों को खेल से संबंधित जानकारी सिखने को मिल रही है$ खिलाडियों को अपना हुनर दिखाने का यह लीग एक अच्छा प्लेटफार्म है$ मंगलवार को खेले गए लीग मैच एफसी आराडीह ओर से जाबांज ब्रदर्स का कड़ा संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीम एक दूसरे के प्रति आक्रमक दिखे परंतु निर्धारित समय तक दोनों ही टीम अपना स्कोर को आगे बढ़ाने में विफल रहे। मैच ड्रा होने के कारण एक-एक अंक पर ही दोनों टीम को संतुष्ट होना पड़ा। मैच के दौरान मैदान में प्रेम पूर्ति, निशांत भेंगरा, रितेश गुप्ता, हीरालाल दास, हरीश चंद्र मुंडा, करम मुंडा, आदि लोग उपस्थित थे$ जूनियर एफसी तमाड़ ओर मुंडा स्पोटिंग अरहंगा के बीच मैच शाम 3 बजे से होगी$

सीयूजे की छात्रा का पीएचडी

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा एन दीपा रेड्डी का चयन जवाहरलाल नेहरू सेन्टर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) बैंगलोर के एकीकृत पीएचडी प्रोग्राम में हुआ है। जेएनसीएएसआर देश के प्रमुख शोध संस्थानों में एक है। चयनित छात्रा सीयूजे के बीएससी केमिस्ट्री विभाग के छठे सेमेस्टर की छात्रा हैं। दीपा रेड्डी ने अपनी इस सफलता का श्रेय विभाग से सभी प्रोफ़ेसर को देते हुए कहा कि, सीयूज़े में शिक्षण एवं शोध के प्रति सकारात्मक माहौल ने उन्हें उ'च शिक्षा की ओर प्रेरित किया और आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित शोध संस्थान में शोध हेतु मेरा चयन हुआ। इस उपलब्धि पर रसायनशास्त्र विभाग के साथ साथ विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है।